नई दिल्ली:आईपीएल 2025 का रिटेंशन राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा. फ्रेंचाईजी ने अपने सबसे अहम बल्लेबाज को रिटेन नहीं किया. ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर हैं. बटलर राजस्थान के लिए काफी लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं.
ऐसे में राजस्थान और बटलर के फैंस को उम्मीद थी कि फ्रेंचाईजी उन पर एक बार फिर भरोसा जताएगी और उन्हें रिटेन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब 31 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी रिटेंशन की लिस्ट सौंपी तो उसमें बटलर का नाम नही था, इससे फैंस काफी हैरान रह गए.
अब राजस्थान रॉयल्स के नए कोच राहुल द्रविड़ ने जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. राहुल ने कहा है कि हमारी रिटेंशन पॉलिशी के हर फैसले में टीम के कप्तान संजू सैमसन का पूरी भागेदारी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कप्तान सूंज सैमसन टीम में जोस बटलर को नहीं चाहते थे. फ्रेंचाईजी के साथ-साथ क्या कप्तान ने भी बटलर से भरोसा खो दिया था.
राजस्थान के लिए बटलर के धमाकेदार आंकड़े
जोस बटलर ने राजस्थान के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. बटलर ने 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया. इसके बाद आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने बटलर को अपने साथ जोड़ा था. क्रिकेटर ने आरआर के लिए 3055 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक भी बनाए. उन्होंने टीम के लिए आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा 863 रन बनाए थे. अब तक आईपीएल में बटलर 107 मैचों में 7 शतक और 19 शतकों की मदद से 3582 रन बना चुके हैं.