नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 के लिए शनिवार को उड़ान भरने वाली है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी. टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी ऐसे में वह अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली हैं.
भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को दुबई में खेलने वाली है. उसके लिए टीम इंडिया 15 फरवरी को दुबई पहुंच जाएगी. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का उप-कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. गिल पंजाब के रहने वाली हैं, उनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं, जो पंजाब के रहने वाले हैं.
पंजाब सीएम ने गिल और अर्शदीप से की मुलाकात टीम इंडिया के दुबई रवाना होने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान दोनों भारतीय क्रिकेटर अपने परिवार के साथ के साथ सीएम से मिलने के लिए पहुंचे हैं. अब गिल और अर्शदीप शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उड़ान भरेंगे.
इस दौरान पंजाब के सीएम ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्होंने आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाए जाने पर भी बधाई दी है. आपको बता दें कि गिल को टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. रोहित शर्मा के बाद वो टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट में कप्तानी के अगले उम्मीदवार दिख रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रहा दोनों का अच्छा प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली है. इस सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया था. गिल ने तीन मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 3 पारियों में 259 रन बनाए, जबकि अर्शदीप ने एक मैच खेला और 5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए थे.