रांची:भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. स्टेडियम और उसके बाहर की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन, रांची पुलिस और जेएससीए प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक लगातार जारी है. सूचना के अनुसार दोनों टीमें 20 फरवरी को ही रांची पहुंचेगी, 21 को स्टेडियम में अभ्यास करेगी. इस दौरान खिलाड़ियों की होटल से लेकर स्टेडियम तक कि सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है. इस बार खिलाड़ियों की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम के लिए 15 हजार से अधिक पुलिसफोर्स की तैनाती की जाएगी.
छह आईपीएस, एक दर्जन से ज्यादा डीएसपी की तैनाती
रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच में सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. मैच के दौरान छह आईपीएस, 10 से ज्यादा डीएसपी और 1500 से ज्यादा पुलिस बल सुरक्षा व्यस्था संभालेंगे. ट्रैफिक रुट में किस तरह का बदलाव होगा, पार्किंग और होटल के बाहर किस तरह की सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा सभी बातों पर निर्णय लिया जा रहा है. जिस होटल में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी ठहरेंगे उसकी सुरक्षा का जिम्मा डीएसपी स्तर के अधिकारी के जिम्मे होगा.
टिकट काउंटर पर भी रहेगी पुलिस की निगरानी
रांची डीआईजी ने बताया कि टेस्ट मैच को लेकर टिकट काउंटर पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. टिकट को लेकर किसी तरह की अफरा तफरी न मचे, कोई टिकट ब्लैक न करे इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.
एक्स्ट्रा सीसीटीवी की व्यवस्था