नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 का अंत क्लोजिंग सेरेमनी के साथ हो गया है. इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया है. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'पेरिस ओलंपिक के समापन पर मैं खेलों के दौरान पूरे भारतीय दल के प्रयासों की सराहना करता हूं. सभी एथलीटों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और हर भारतीय को उन पर गर्व है. हमारे खेल नायकों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं'.
पीएम मोदी ने दी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पेरिस ओलंपिक खेलों के दौरान एथलीटों से फोन पर बात करते हुए भी नजर आए थे. भारत के जिन एथलीटो ने देश को मेडल दिलाया उन्हें पीएम ने खुद फोन किया और उनके प्रयास की सराहना की और उन्हें देश के लिए मेडल जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी. इन खिलाड़ियों में भारतीय महिला शूटर मनु भाकर, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुसाले, नीरज चोपड़ा, अमन सहरावत और भारतीय हॉकी टीम शामिल हैं.