रावलपिंडी : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में राष्ट्रीय टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की. स्पिनर साजिद खान और नोमान अली के उत्कृष्ट कौशल और शतकवीर सऊद शकील द्वारा दिखाए गए लचीलेपन की सराहना की.
पाकिस्तान ने शनिवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी, जिससे फरवरी 2021 के बाद 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की, जो नवंबर 2015 के बाद इंग्लैंड पर उनकी पहली टेस्ट सीरीज़ जीत भी है.
पाकिस्तान के स्पिनरों ने रावलपिंडी में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 112 रनों पर ढेर कर दिया. नोमान अली ने 6-42 और साजिद खान ने 4-69 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमजोरी को उजागर किया. यह स्कोर इंग्लैंड का पाकिस्तान में अब तक का सबसे कम स्कोर रहा और मेजबान टीम के स्पिन आक्रमण के दबदबे को दर्शाता है. पाकिस्तान ने 36 रन के मामूली लक्ष्य को मात्र 19 गेंदों में हासिल कर नौ विकेट से जीत दर्ज की.
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को जारी बयान में कहा, 'राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत हासिल की. साजिद खान और नोमान अली ने शानदार गेंदबाजी करके अपने कौशल को साबित किया. सऊद शकील ने शतक बनाया और बेहतरीन बल्लेबाजी की. टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट सीरीज जीती.