PARALYMPIC 2024 PARIS मध्य प्रदेश के 3 पैरा एथलीट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. एनएडीए द्वारा आयोजित इन तीन दिव्यांग खिलाड़ियों की डोपिंग टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिनमें पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही एक महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों का करियर अचानक बुलंदियों पर पहुंचकर धराशाई हो गया है. अब इन खिलाड़ियों के खेलने पर अस्थायी प्रतिबंध भी लगा दिया गया है.
3 पैरा खिलाड़ियों का डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव आया
कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश के पैरा खिलाड़ियों में उत्साह की लहर थी, क्योंकि भारत से पेरिस पैरा ओलंपिक में भाग लेने जा रहे दिव्यांग खिलाड़ियों में पैरा कैनो स्पोर्ट के लिए क्वालीफाई करने वाले चार में से 3 मध्य प्रदेश के खिलाड़ी थे. ये दिव्यांग खिलाड़ी अपने खेल और मेहनत की दम पर भारत को मेडल दिलाने का जज़्बा रखते हैं, लेकिन इनमें से एक पैरा एथलीट का सपना कांच की तरह बिखर गया है. क्योंकि डोप टेस्ट में उनके शरीर में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है. हालांकि वे अकेली ऐसी खिलाड़ी नहीं है. उनके अलावा डोप टेस्ट पॉजिटिव होने से दो और अन्य दिव्यांग खिलाड़ियों का करियर भी थम गया है.
पॉजिटिव आया इन खिलाड़ियों का डोपिंग टेस्ट
पैरा ओलंपिक में पैरा कैनो वॉटर स्पोर्ट्स में भारत के चार खिलाड़ी क्वालिफाई किए थे. जिनमें तीन मध्य प्रदेश के थे. उम्मीद की जा रही थी की भिंड की दिव्यांग खिलाड़ी पूजा ओझा, ग्वालियर की पैरा ओलंपियन प्राची यादव और रजनी झा इस बार भारत को भी एक बार फिर गोल्ड मेडल समर्पित करेंगी, लेकिन दिव्यांग खिलाड़ी रजनी झा पैरा ओलंपिक की उड़ान भरने से पहले ही रेस से बाहर हो गई हैं, क्योंकि कुछ समय पहले राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (एनएडीए) द्वारा कराए गए डोपिंग टेस्ट में दो अन्य पैरा एथलीट्स रांची राष्ट्रीय खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट डिस्कस थ्रोअर शालिनी चौधरी और एशियन पेरा चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रहे पैरा कैनो खिलाड़ी गजेंद्र सिंह के साथ ही पॉजिटिव पाई गई है.
पैरा ओलंपिक में शामिल होने वाली थी रजनी झा
इन खिलाड़ियों की डोपिंग टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीनों पर ही खेलने पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस पर निर्णय अब सुनवाई के बाद होगा. डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने पर पैरा ओलंपिक्स में हिस्सा लेने जा रही पैरा केनों खिलाड़ी रजनी झा ने हंगरी में आयोजित हुई पेरा कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप में सेमीफ़ाइनल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हांसिल कर पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया था. वे पेरिस में आयोजित होने वाले पैरा ओलंपिक में केएल-2 वूमेंस 200 मीटर कंपीटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली थीं.
खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध
29 मार्च को NADA द्वारा जब रजनी झा के डोपिंग टेस्ट के लिये सैंपल लिया गया, तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उनके शरीर में प्रतिबंधित पदार्थ मिथाइल टेस्टोस्टेरोन की मात्रा पायी गई. इसके बाद उन पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. जिसका मतलब है कि फिलहाल वे पेरिस नहीं जा पायेंगी. रजनी झा के अलावा पैरा एशियन चैंपियनशिप गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके पैरा कैनो खिलाड़ी गजेंद्र सिंह भी डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं. उनके शरीर में भी नॉरेंड्रोस्टरोन जो एक तरह का एस्टरॉयड है और स्पोर्ट्स में प्रतिबंधित है पाया गया है.