ग्वालियर:पेरिस में चल रहे पैरालंपिक खेलों में मध्य प्रदेश की प्राची यादव और पूजा ओझा से सबकी उम्मीदें बंधी हुई थीं. प्राची यादव फाइनल में तो पहुंची लेकिन मेडल से चूक गईं. लेकिन अब सबकी निगाहें पूजा ओझा पर टिकी हुई हैंस क्योंकि आज रविवार को पैरालंपिक के आखिरी दिन पूजा ओझा सेमीफाइनल रेस में हिस्सा लेंगी और अगर क्वालिफाई किया तो कुछ देर बाद ही फाइनल मैच खेलने का भी उन्हें मौका मिलेगा. ऐसे में एक बार फिर भारत पैरालंपिक में एक और मेडल की उम्मीद कर रहा है.
आज होगा पेड़ा कैनो केएल1 का सेमीफाइनल
राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित पूजा ओझा अपनी कैटेगरी की बहतरीन कैनॉइस्ट हैं. जो अब तक भारत को विश्व पटल पर कई मेडल जीता चुकी हैं. अब पहली बार पैरालंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं. 6 सितंबर को हुई ओपनिंग रेस में हिस्सा लेकर अपनी मेहनत से उन्होंने सेमीफाइनल में एंट्री ली. और अब रविवार यानी आज 8 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे वे सेमीफाइनल -1 में रेस करेंगी.
Also Read: |