पेरिस (फ्रांस) : कमेंटेटर बॉब बैलार्ड को प्रसारणकर्ताओं ने कमेंट्री पैनल से हटा दिया है, क्योंकि उन्होंने तैराकी स्पर्धा के दौरान ऑन एयर लिंगभेदी टिप्पणी की थी.
ऑस्ट्रेलिया की महिला 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी रिले टीम अपने स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पूल डेक से बाहर निकल रही थी, तभी बैलार्ड ने यूरोस्पोर्ट पर कमेंट्री करते हुए कहा, 'आप जानते हैं कि महिलाएं कैसी होती हैं... इधर-उधर घूमती रहती हैं, अपना मेकअप करती रहती हैं'.
बैलार्ड लगभग 40 वर्षों से कमेंटेटर हैं और उन्होंने वाटर पोलो, आइस हॉकी, डाइविंग और तैराकी जैसे खेलों में कई ओलंपिक पैनल पर टिप्पणी की है. सह-कमेंटेटर और ब्रिटिश तैराकी चैंपियन लिजी सिमंड्स ने टिप्पणियों को 'अपमानजनक' करार दिया, जिस पर बॉब ने हंसी उड़ाई.