नई दिल्ली : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने आसान जीत के साथ पेरिस ओलंपिक की शुरुआत की है. इस भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में फ्रांस के लुकास कोर्वी और रोनन लाबर को सीधे सेटों में 21-17, 21-14 से मात दी.
46 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारत को फ्रांस से कड़ी टक्कर मिली. लेकिन, मौजूदा एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक-चिराग ने मेजबानों को निराश करते हुए अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की.
पहले सेट से दिखाया तेज खेल
कोर्वी और लाबर को घरेलू दर्शकों का समर्थन किया लेकिन उन्हें तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. एशियाई खेलों के चैंपियन ने मैच की शुरुआत से ही तेजी दिखाई और कई जबरदस्त स्मैश के साथ प्वाइंट्स हासिल किए. भारत के लिए ओलंपिक पदक की प्रबल दावेदार इस जोड़ी ने पहला सेट 21-17 से जीतकर गेम में में 1-0 की बढ़त बना ली.