पेरिस (फ्रांस) : 140 करोड़ भारतीयों की ओलंपिक पदक की उम्मीद भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. सिंधु ने यहां रविवार को खेले गए बैडमिंटन महिला एकल मुकाबले में मालदीव की खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक को सीधे सेटो में 21-9, 21-6 से हराया. भारत को ओलंपिक में कांस्य और रजत पदक दिला चुकी सिंधु से इस बार सभी को स्वर्ण पदक की आस है.
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने पहले सेट में अपनी सर्विस पर 14 अंक बनाए जबकि दूसरे सेट में 18 प्वाइंट्स बनाए. बता दें कि, सिंधु की मालदीव की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दो मैचों में यह दूसरी जीत है, इससे पहले उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी सीधे सेटों में जीत हासिल की थी.
सिंधु ने पहला सेट 21-9 से जीता
वर्ल्ड नंबर-13 भारत की पीवी सिंधु ने पहले सेट में धीमी शुरुआत की और विरोधी खिलाड़ी को कई आसान मौके दिए. सेट की शुरुआत में स्कोर 3-3 से बराबरी पर थी. लेकिन इसके बाद सिंधु ने मालदीव की खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और मिड ब्रेक तक 11-4 के स्कोर के साथ 7 अंको की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद सिंधु ने शानदार खेल का प्रदर्शन जारी रखते हुए पहला सेट 21-9 से अपने नाम किया.