पेरिस (फ्रांस) : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने अपने पहले थ्रो में ही क्वालिफिकेशन मार्क पार करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है. नीरज ने अपना सीजन बेस्ट 89.34 मीटर का थ्रो किया है. टोक्यो 2020 के चैंपियन नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले 5वें एथलीट हैं.
पहले थ्रो में ही पार किया क्वालिफिकेशन मार्क
भारत के गोल्ड ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में अपने पहले प्रयास में ही 89.34 मीटर का शानदार थ्रो किया. नतीजतन, उन्होंने क्वालीफिकेशन मार्क को आसानी से पार कर लिया और लगातार दूसरी बार ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गए.
सीजन बेस्ट के साथ फेंका अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो
नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के ग्रुप-बी क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया, जो उनका सीजन बेस्ट थ्रो के साथ अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. साथ ही यह थ्रो 26 वर्षीय एथलीट का किसी भी क्वालीफिकेशन राउंड में सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी था.