दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने पहले दिन बिखेरा जलवा, सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचा भारत - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 : भारत ने पेरिस ओलंपिक में शानदार आगाज किया है. दीपिका कुमारी, अंकिता बकाट और भजन कौर से सजी हुई भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने पेरिस 2024 तीरंदाजी टीम इवेंट के क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया है. पढे़ं पूरी खबर.

indian archers
भारतीय तीरंदाज (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 25, 2024, 4:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 8:01 PM IST

पेरिस (फ्रांस) : भारत ने धमाकेदार अंदाज में पेरिस ओलंपिक का आगाज किया है. दीपिका कुमारी, अंकिता बकाट और भजन कौर की भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 तीरंदाजी टीम इवेंट के रैंकिंग इवेंट के जरिए क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश किया है.

अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी की स्टार भारतीय तिकड़ी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को क्वॉर्टर फाइनल का टिकट दिलाया है. टीम रैंकिंग के हिसाब से भारत ने इस राउंड को चौथे स्थान पर समाप्त किया. भारत के 1983 अंक रहे, जबकि कोरिया ने रिकॉर्ड 2046 अंकों के साथ टॉप किया. चीन और मैक्सिको की टीम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर खत्म किया.

तीनों ने रैंकिंग इवेंट में चौथा स्थान हासिल किया, जो क्रमशः दक्षिण कोरिया (2046), चीन (1996) और मैक्सिको (1986) से पीछे है. भारत ने इस इवेंट में 1983 अंक बनाए. दक्षिण कोरियाई टीम के 2046 अंक नए ओलंपिक रिकॉर्ड हैं, जिन्होंने जापान में आयोजित पिछले ग्रीष्मकालीन खेलों में अपने देश के 2032 अंकों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

अंकिता, जो पिछले अंत से पहले 8वें स्थान पर थी, ने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11वां स्थान प्राप्त किया. भजन और दीपिका क्रमशः 22वें और 23वें स्थान पर रहीं. टीम इंडिया ने 21 बुल्सआई और 83 टेन (10) के साथ 1983 अंक बनाए. अंकिता ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 666 अंक बनाए, जबकि भजन और दीपिका ने क्रमशः 659 और 658 अंक अर्जित किए.

28 जुलाई को होगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
भारत 28 जुलाई को महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस/नीदरलैंड मैच के विजेता से भिड़ेगा. पदकों का फैसला उसी दिन होगा. अगर भारत क्वार्टर फाइनल की बाधा पार करने में सफल होता है तो दक्षिण कोरिया की ताकतवर टीम सेमीफाइनल में उसका इंतजार करेगी.

बता दें कि, पुरुषों की व्यक्तिगत और टीम तीरंदाजी रैंकिंग राउंड दिन में बाद में भारतीय समयानुसार शाम 5:45 बजे खेला जाएगा. भारत की पुरुष तीरंदाजी टीम में तीरंदाज शामिल हैं - धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 25, 2024, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details