दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश होंगे भारतीय ध्वजवाहक - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony : पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए आईओए ने मनु भाकर के साथ हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को भारतीय ध्वजवाहक बनाने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर.

manu bhaker and pr sreejesh
मनु भाकर और पीआर श्रीजेश (AP and AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 9, 2024, 4:47 PM IST

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक होंगे. भारतीय ओलंपिक संघ ने पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए पिस्टल शूटर मनु भाकर के साथ संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में अनुभवी हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के नाम की घोषणा की है.

पीआर श्रीजेश थे सबसे लोकप्रिय विकल्प
आईओए की विज्ञप्ति के अनुसार, आईओए अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने कहा कि श्रीजेश आईओए नेतृत्व के भीतर एक भावनात्मक और लोकप्रिय विकल्प थे, जिसमें शेफ डी मिशन गगन नारंग और संपूर्ण भारतीय दल शामिल थे. डॉ. उषा ने कहा, 'श्रीजेश ने 2 दशकों से अधिक समय तक विशेष रूप से भारतीय हॉकी और सामान्य रूप से भारतीय खेल की सराहनीय सेवा की है'.

नीरज चोपड़ा ने श्रीजेश के नाम पर जताई सहमति
डॉ. उषा ने कहा कि श्रीजेश को ध्वजवाहक बनाने को लेकर उन्होंने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा से बात की थी. उन्होंने कहा, 'मैंने नीरज चोपड़ा से बात की और जिस सहजता और शालीनता के साथ नीरज ने सहमति जताई कि क्लोजिंग सेरेमनी में श्रीजेश ध्वजवाहक होने चाहिए, उसकी मैं सराहना करती हूं'. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैडम, अगर आपने मुझसे नहीं भी पूछा होता, तो भी मैं श्री भाई का नाम सुझाता. यह श्रीजेश और भारतीय खेल में उनके योगदान के लिए नीरज के अपार सम्मान को दर्शाता है'.

मनु भाकर पहले से थी नामित
बता दें कि, आईओए ने पहले मनु भाकर को महिला ध्वजवाहक के रूप में नामित किया था, जो भारत की स्वतंत्रता के बाद से एक ही ओलंपिक खेलों में कई पदक जीतने वाली पहली एथलीट बन गई हैं. मनु भाकर ने पेरिस में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम (सरबजोत सिंह के साथ) में ब्रान्ज मेडल जीते.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details