पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के 8वें दिन शनिवार को भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को बैडमिंटन पुरुष एकल के सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हार का सामना करना पड़ा है. विक्टर ने कड़े मुकाबले में लक्ष्य को सीधे सेटों में 22-20, 21-14 से हराया. हालांकि, लक्ष्य अभी भी पेरिस में पदक जीत सकते हैं, क्योंकि वह सोमवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेलेंगे.
पहले सेट जीतने से चूके
भारत के 22 वर्षीय युवा शटलर ने धमाकेदार अंदाज में मुकाबले की शुरुआत की. लक्ष्य ने आक्रमण रुख अपनाया और मिड ब्रेक तक 11-9 के स्कोर के साथ 2 प्वाइंट्स की बढ़त बना ली. इसके बाद भी लक्ष्य ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और विरोधी खिलाड़ी को कोई मौके नहीं दिए. लक्ष्य पहले सेट में एक समय पर 18-15 से आगे चल रहे थे. लेकिन विक्टर ने जबरदस्त वापसी करते हुए स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया और इसके बाद लगातार दो गेम प्वाइंट लेकर 22-20 से पहला सेट जीत लिया.
दूसरा सेट भी हुआ रोमांचक
दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा सेट भी बेहद रोमांचक रहा. दूसरे गेम में एक्सेलसन ने 7-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की. हालांकि, लक्ष्य सेन ने मिड ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाई. लेकिन इसके बाद दोबारा उन्होंने अपनी बढ़त गंवा दी और दूसरा सेट चिर-प्रतिद्वंदी विक्टर एक्सेलसेन से 14-21 से हारकर सेमीफाइनल से बाहर हो गए.