नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की टेबल टेनिस टीम का हिस्सा रहीं अर्चना कामथ ने भविष्य में स्थिरता की कमी के कारण खेल छोड़ दिया. इसके बजाय अब 24 वर्षीय पैडलर ने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने की योजना बनाई है. कामथ की खबर तब सामने आई जब उन्होंने अपने कोच अंशुल गर्ग को अपने फैसले के बारे में बताया. भारतीय पैडलर पेरिस ओलंपिक 2024 में शीर्ष फॉर्म में थीं. कामथ भारतीय महिला टीम का हिस्सा थीं जिसने पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था.
पढ़ाई के लिए छोड़ा टेबल टेनिस
गर्ग ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें कामथ के टेबल टेनिस छोड़ने के फैसले के बारे में तब पता चला जब उन्होंने पूछा कि क्या लॉस एंजिल्स ओलंपिक में पदक जीतने की संभावना है. गर्ग ने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि यह मुश्किल है. इसमें बहुत मेहनत लगेगी, वह दुनिया में शीर्ष 100 से बाहर है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उसने बहुत सुधार किया है. लेकिन मुझे लगता है कि उसने पहले ही जाने का मन बना लिया था. और एक बार जब वह अपना मन बना लेती है, तो उसे बदलना मुश्किल होता है'.
भाई ने पढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित
कामथ ने इस साल की शुरुआत में कहा था, 'मेरा भाई नासा में काम करता है. वह मेरा आदर्श है और वह भी मुझे पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करता है. इसलिए मैं अपनी सारी पढ़ाई पूरी करने के लिए समय निकालती हूं और मुझे इसमें मज़ा आता है. मैं इसमें अच्छी हूं'. बता दें कि वह अपनी पढ़ाई में भी बहुत अच्छी है.