पेरिस :ब्रिटेन के पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल स्पर्धा से नाम वापस ले लिया है. मरे ने बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया था. मरे ने आज गुरुवार को पेरिस ओलंपिक की पुरुष एकल स्पर्धा से नाम वापस ले लिया है. हालांकि, डबल स्पर्धा में वह हिस्सा लेंगे.
एंडी मरे एकल स्पर्धा से हटे, डबल में खेलेंगे
दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, पुरुष युगल में डैन इवांस के साथ जोड़ी बनाएंगे, और अपने तीसरे ओलंपिक पदक के लिए शानदार शुरुआत करना चाहेंगे. अपने नाम वापस लेने की पुष्टि करते हुए मरे ने एक बयान में कहा, 'मैंने डैन के साथ युगल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एकल से नाम वापस लेने का फैसला किया है'.
उन्होंने आगे कहा, 'हमारा अभ्यास शानदार रहा है और हम साथ में अच्छा खेल रहे हैं. मैं वास्तव में शुरुआत करने और एक बार फिर जीबी का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं'.