दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमित रोहिदास सेमीफाइनल मैच से बाहर, एफआईएच ने खारिज की हॉकी इंडिया की अपील - Paris Olympics 2024

FIH rejects Hockey India appeal : भारत को जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगी, क्योंकि एफआईएच ने हॉकी इंडिया की अपील खारिज करते हुए उनपर लगे 1 मैच के बैन को बरकरार रखा है. पढ़ें पूरी खबर.

amit rohidas
अमित रोहिदास (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 5, 2024, 8:05 PM IST

पेरिस (फ्रांस) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के प्रमुख डिफेंडर अमित रोहिदास जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 के हॉकी सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे. क्योंकि उन पर लगाए गए एक मैच के बैन के खिलाफ दायर की गई हॉकी इंडिया की अपील को हॉकी की विश्व संस्था एफआईएच ने खारिज कर दिया है.

अमित रोहिदास सेमीफाइनल से बाहर
अमित रोहिदास को रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान रेड कार्ड मिला था जिसके कारण एफआईएच ने उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया था. इसका मतलब है कि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए भारत के केवल 15 खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे जो मौजूदा कांस्य पदक विजेता के लिए एक बड़ा झटका है.

एफआईएच ने खारिज की हॉकी इंडिया की अपील
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने आधिकारिक बयान ने कहा, 'भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच 4 अगस्त को खेले गए मैच के दौरान अमित रोहिदास को एफआईएच आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 1 मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था'. बयान के अनुसार, 'निलंबन का असर मैच नंबर 35 (जर्मनी के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच) पर पड़ेगा, जिसमें अमित रोहिदास भाग नहीं लेंगे और भारत केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा'.

इससे पहले हॉकी इंडिया ने रोहिदास के निलंबन के खिलाफ अपील दर्ज की थी लेकिन एफआईएच की जूरी बेंच ने उसे नामंजूर कर दिया. एफआईएच ने कहा, 'तथ्यों की जांच और विचार विमर्श के बाद हॉकी इंडिया की अपील खारिज कर दी गई है और अमित सेमीफाइनल में नहीं खेलेगा'.

अनजाने में लगी थी हॉकी स्टिक
बता दें कि, रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में दूसरे क्वार्टर में मैदान से बाहर भेज दिया गया था क्योंकि उनकी स्टिक अनजाने में एक प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पर लग गई थी. इस मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details