पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल में भारतीय पुरुष हाॉकी टीम ने ब्रिटेन के खिलाफ शूटआउट में 4-2 से रोमांचक जीत दर्ज की. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम की अगला लक्ष्य अब जर्मनी की चुनौती से पार पाना होगा. मंगलवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में भारतीय टीम मेडल का रंग बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत के 140 करोड़ देशवासियों को उम्मीद है कि हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाएगी और 1980 के बाद से पहली बार गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाएगी.
जर्मनी से फाइनल खेलना चाहते थे : हरमनप्रीत
इस बड़े सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि टीम एक चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंदी जर्मनी के खिलाफ फाइनल खेलना चाहती थी. हरमनप्रीत ने कहा, 'हम फाइनल में जर्मनी से खेलना चाहते थे. कम से कम ओलंपिक खेलों से पहले टीम मीटिंग के दौरान हमने आपस में यही चर्चा की थी. वे एक चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वी हैं और जब हम उनके खिलाफ खेलते हैं तो मैच आमतौर पर आखिरी सेकंड तक खिंचता है'.
अमित रोहिदास के बैन पर बोले कप्तान
सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके डिफेंडर और नंबर एक पेनल्टी कॉर्नर रशर अमित रोहिदास इस मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन पर एफआईएच ने एक मैच का बैन लगाया है. इसे लेकर हरमनप्रीत ने कहा, 'ये चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं हैं. हालांकि सेमीफाइनल के लिए अमित का मैदान पर न होना एक बड़ा झटका है, लेकिन हम अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.