नई दिल्ली: ऐतिहासिक सीन नदी पर आयोजित पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिंदी को एक अद्भुत सम्मान मिला. वहां प्रस्तुत छह भाषाओं में से एक हिंदी भी है. 'सिस्टरहुड' के नाम पर फ्रांस की महिलाओं द्वारा दिए गए समर्थन के लिए कुछ इन्फोग्राफिक्स प्रस्तुत किए गए. उन्होंने महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी. कई दृश्य ऑनलाइन वायरल हुए हैं. एक नेटिजन ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि यह फ्रांस के साथ मजबूत राजनयिक संबंधों को दर्शाता है. कई लोग इस पर खुश थे. पोस्ट किए गए कि यह गर्व की बात है.
पेरिस ओलंपिक में ओपनिंग सेरेमनी के दौरान हिंदी को मिला खास सम्मान - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की मातृभाषा हिंदी को खास सम्मान दिया गया. ये सभी ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान देखने के लिए मिला, जहां हिंदी भाषा का महत्व विश्व को पता चला. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jul 27, 2024, 1:58 PM IST
|Updated : Jul 27, 2024, 2:44 PM IST
ओलंपिक के इतिहास में पहली बार ये समारोह नदी में आयोजित किए गए. 85 नावों पर 6,800 एथलीटों ने पानी पर 6 किलोमीटर की परेड में भाग लिया. समारोह में 3,20,000 से अधिक दर्शक शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत एक छोटी नाव में तीन बच्चों और ओलंपिक मशाल लिए एक नकाबपोश व्यक्ति के साथ हुई. भारत फ्रेंच वर्णमाला क्रम में 84वां देश है. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज सरथ कमल ध्वजवाहक थे. ये दोनों तिरंगा झंडा थामे आगे खड़े थे, जबकि हमारे एथलीटों वाली नाव उनके पीछे चल रही थी.
पैरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट नजर आने वाले हैं. इनमें नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), पीवी सिंधु (बैडमिंटन) और कुश्ती में भारतीय पहलवानों से देश को मेडल की उम्मीद होगी. अब ओलंपिक में कितने मेडल हासिल करता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.