दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा पर होगा दारोमदार, 28 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स दल की करेंगे अगुवाई - Paris Olympic 2024

Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा की अगुआई में भारतीय एथलेटिक्स दल पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाला है. ऐसे में नीरज समते किन खिलाड़ियों से भारतीय फैंस को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 10:09 AM IST

Paris Olympic 2024
नीरज चोपड़ा (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: भारत के गोल्डन बॉय और डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का प्रतिनिधत्व करेंगे. नीरज 28 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स दल का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. भारतीय फैंस को अपने स्टार जैवलिन थ्रोअर से धमाकेदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल एक बार फिर देश के लिए जीतने की उम्मीद है. उनके अनुभव और देश के लिए हमेशा बड़े मंच पर दमदार प्रदर्शन करने के अनुभव का फायदा बाकी सभी 27 खिलाड़ी भी उठाते हुए नजर आएंगे.

इन खिलाड़ियों से होगी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
नीरज चोपड़ा जिस 28 सदस्यीय दल का नेतृत्व करने वाले हैं, उसमें कुल 17 पुरुष और 11 महिला एथलीट मौजूद हैं. भारतीय पुरुषों में एशियाई खेलों में धमाल माचने वाले अविनाश साबले, तेजिंदरपाल सिंह तूर और स्प्रिंट बाधा दौड़ में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ी ज्योति याराजी के नाम शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों से पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करने और भारत के ज्यादा से ज्यादा मेडल दिलाने की उम्मीद होगी. ट्रैक एवं फील्ड की प्रतियोगिताएं पेरिस ओलंपिक में 1 अगस्त से 11 अगस्त तक होंगी.

पेरिस ओलंपिक के लिए 28 सदस्य भारतीय एथलेटिक्स टीम

पुरुष: अविनाश साबले (3,000 मीटर स्टीपलचेज़), नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), प्रवीण चित्रवेल, अबुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट (20 किमी पैदल चाल), मोहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश (4x400 मीटर रिले), मिजो चाको कुरियन (4x400 मीटर रिले), सूरज पंवार (पैदल चाल मिश्रित मैराथन), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद).

महिला: किरण पहल (400 मीटर), पारुल चौधरी (3,000 मीटर स्टीपलचेज़ और 5,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), अन्नू रानी (भाला फेंक), आभा खटुआ (शॉट पुट), ज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेशन, विथ्या रामराज, पूवम्मा एमआर (4x400 मीटर रिले), प्राची (4x400 मीटर), प्रियंका गोस्वामी (20 किमी पैदल चाल).

ये खबर भी पढ़ें :नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत रचा नया कीर्तिमान, अब पेरिस ओलंपिक में धमाल मचाने को तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details