ओलंपिक खेलों के इतिहास में किन भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं पदक, देखिए लिस्ट - Paris Olympic 2024
Paris Olympic 2024: भारतीय एथलीट्स पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. 26 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय फैंस को अपने स्टार एथलीट्स से मेडल की उम्मीद होगी. तो आइए इससे पहले हम आपको भारत के लिए मेडल जीतने वाले और अब तक सबसे ज्यादा मेडल अपने नाम करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है. भारत समेत 184 देशों के एथलीट ओलंपिक में हिस्सा लेने वाला हैं, जहां पर कुल 329 इवेंट का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देश और दुनिया के 10,500 एथलीट अपना हुनर बड़े मंच पर दिखाते हुए नजर आएंगे. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को अपने बड़े-बड़े खिलाड़ियों से मेडल अपने नाम करने की उम्मीद होगी. तो इससे पहले हम आपको भारत के लिए अब तक कितने मेडल जीते गए हैं और ये मेडल किन खिलाड़ियों ने जीते हैं इस बारे में बताने वाले हैं.
भारतीय दल (ANI PTHOTOS)
अब तक हुए ओलंपिक में भारत ने जीत कितने मेडल भारत ने पहली बार 1900 में हुए ओलंपिक में हिस्सा लिया था. तब से अब तक भारत ने 24 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया है. इस दौरान भारत ने कुल 35 पदक अपने नाम किए हैं. इस दौरान भारत ने 10 गोल्ड, 9 सिल्वर मेडल और 16 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारत ने पिछली बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में 7 मेडल जीते थे और भारत के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल उस समय नीरज चोपड़ा ने अपने नाम किया था.
नीरज चोपड़ा (ians photos)
किन भारतीय खिलाड़ियों ने कब जीते मेडल
नॉर्मन प्रिचर्ड: सिल्वर मेडल - पुरुष 200 मीटर ( पेरिस ओलंपिक 1900 )
ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले शीर्ष खिलाड़ी ओलंपिक के इतिहास में अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं. उनके नाम 28 मेडल दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 23 गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके साथ ही वो एक ही ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला देश अमेरिका बना हुआ है. व्यक्तिगत मेडल जीतने वालों में दूसरे नंबर पर सोवियत के जिमनास्ट प्लेयर लारिसा लैटिनिना हैं. उनके नाम कुल 18 मेडल हैं. सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर की नॉर्वे की मैरिट ब्योर्गेन हैं. उनके नाम कुल 15 मेडल दर्ज हैं.