नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और दुबई किया जा रहा है. पाकिस्तान में लाहौर, रावलपिंडी और कराची में मैच खेले जाने वाले हैं, इसके अलावा दुबई में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच खेल रही है. लेकिन आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कुए ऐसा हुआ है, जिसने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.
दरअसल, रावलपिंडी में बीते सोमवार यानी 24 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का छठा मैच खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ग्रुप ए से सेमीफाइनल में भारत के बाद पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई थी.
पाकिस्तानी फैन (AP Photo)
पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल इस मैच में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने 105 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उनके साथ बीच पिच पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने उन्हें हैरान कर दिया. दरअसल स्टैंड से एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ पिच पर भागता हुआ आया और उन्हें जबरन गले लगा लिया. पाकिस्तानी फैन रचिन रविंद्र के कंधे पर जबरन चिपक गया. इसके काफी देर बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर मैदान के बाहर किया.
पाकिस्तानी फैन (AP Photo)
पाकिस्तान फैन को मिली बड़ी साज रचिन रविंद्र समेत मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी इस घटना से हैरान रह गए. अब पाकिस्तान ने उस फैन पर बड़ा एक्शन लिया है. पाकिस्तान पुलिस ने इस युवक को हिरासत में ले लिया है और इसके ऊपर बैन लगा दिया है. इस बैन के तहत यह फैन चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी मैच को देखने के लिए स्टेडियम में नहीं जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से होस्ट टीम पाकिस्तान पहले ही बाहर हो गया है. पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के हाथों मिली हार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म कर दिया है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है.