दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने ड्रेसिंग रूम में खोया आपा, कोच के साथ हुई तीखी बहस - PAK vs BAN - PAK VS BAN

PAK vs BAN Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शान मसूद को गुस्सा आता हुआ देखा गया. पाकिस्तान के कप्तान को ड्रेसिंग रूम में गुस्से में देखा गया और वह हेड कोच जेसन गिलेस्पी से बातचीत करते हुए भी देखे गए. पढ़िए पूरी खबर...

Shan Masood
शान मसूद (AP PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 24, 2024, 9:58 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इस पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम 94 रन से पीछे चल रही है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक मुकाबला काफी रोमांचक रहा है, क्योंकि बल्लेबाजों ने शानदार तकनीक का प्रदर्शन किया है, लेकिन डगआउट में शान मसूद और मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी के बीच हुई तीखी नोकझोंक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

क्यों आग-बबूला हुए शान मसूद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान मसूद काफी नाराज दिख रहे हैं और गिलेस्पी से बातचीत कर रहे हैं. कोचिंग टीम खिलाड़ी को शांत करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. इस पूरी बातचीत के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर चुप रहे और फिर दोनों ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. कुछ 'एक्स' यूजर्स ने दावा किया कि मसूद बांग्लादेश की पारी के दौरान बाबर आजम द्वारा एक आसान कैच गिराने पर नाराज थे.

कैसा रहा मैच का अब तक का हाल
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 16 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने 240 रनों की साझेदारी करके टीम को 448/6 का स्कोर बनाने में मदद की. शकील ने 141 रनों की पारी खेली, जबकि रिजवान ने नाबाद 171 रन बनाए. मेजबान टीम ने पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश ने भी विशाल स्कोर का करारा जवाब दिया. उन्होंने मुशफिकुर रहीम के 191 और लिटन दास और मेहदी हसन मिराज के अर्धशतकों की बदौलत 565 रन बनाए. फिलहाल, पाकिस्तान 94 रन से पीछे है और उसे बस एक दिन और खेलना है.

ये खबर भी पढ़ें :इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज जीते गए मैचों में सबसे ज्यादा शतक, 3 भारतीय भी लिस्ट में मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details