दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान अब भी कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालाफाई, जानिए पूरा समीकरण - PAKISTAN SEMI FINAL SCENARIO

भारत से मिली हार के बाद भी पाकिस्तान कैसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Pakistan Cricket Team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 24, 2025, 11:46 AM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान और यूएई में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कराया जा रहा है. 1996 के बाद से यह पहला मौका है जह पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम इस मेगा इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, वह अभी भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है.

मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ग्रुप ए के बचे हुए तीनों मैचों के नतीजों पर निर्भर है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार 2 हार के बावजूद, पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित क्या है :-

  1. सबसे पहले, पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि आज 24 फरवरी को होने वाले मैच में बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हरा दे.
  2. इसके बाद पाकिस्तान को अपने नेट रन रेट को बेहतर करने के लिए 27 फरवरी को बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा.
  3. फिर पाकिस्तानी फैंस उम्मीद करेंगे कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दे. ताकि न्यूजीलैंड भी सिर्फ 2 अंक हासिल कर सके और बेहतर रन रेट के आधार पर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच जाए.

पाकिस्तान को कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट :-

  • 24 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश - बांग्लादेश की जीत
  • 27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश - पाकिस्तान बड़े अंतर से जीते
  • 2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड - भारत की जीत

बांग्लादेश की हार से टूटेगा सपना
हालांकि, पाकिस्तान के लिए आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला मैच काफी अहम है. न्यूजीलैंड अगर आज बांग्लादेश को हरा देता है तो मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. वहीं, ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी.

भारत का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का
भारतीय क्रिकेट टीम 4 अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर है और उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. वह 2 मार्च को दुबई में अपना आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से खेलेगा.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details