नई दिल्ली : पाकिस्तान और यूएई में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कराया जा रहा है. 1996 के बाद से यह पहला मौका है जह पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम इस मेगा इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, वह अभी भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है.
मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ग्रुप ए के बचे हुए तीनों मैचों के नतीजों पर निर्भर है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार 2 हार के बावजूद, पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित क्या है :-
- सबसे पहले, पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि आज 24 फरवरी को होने वाले मैच में बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हरा दे.
- इसके बाद पाकिस्तान को अपने नेट रन रेट को बेहतर करने के लिए 27 फरवरी को बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा.
- फिर पाकिस्तानी फैंस उम्मीद करेंगे कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दे. ताकि न्यूजीलैंड भी सिर्फ 2 अंक हासिल कर सके और बेहतर रन रेट के आधार पर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच जाए.