नई दिल्ली:पाकिस्तान क्रिकेट काफी समय से उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. अब एक बार फिर कुछ ऐसा हो गया है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट के भीतर चल रही कलह को सामने ला दिया है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने भी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले भारत को वनडे विश्व कप 2011 की ट्रॉफी दिलाने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था.
आपको बता दें कि जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. गिलेस्पी पीसीबी से नाराज थे, इसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. अब उनकी जगह पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद टेस्ट टीम में भी अंतरिम कोच की भूमिका निभाएंगे. इससे पहले जावेद वाइट बॉल क्रिकेट में भी पाकिस्तान के लिए अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे है. अब वो टीम के साथ रेड बॉल क्रिकेट में भी नजर आएंगे.
बताते चलें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम शान मसूद की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. पाकिस्तान 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगा. पीसीबी ने गुरुवार को घोषणा की है कि आकिब जावेद अब टेस्ट क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कोच होंगे.
जेसन गिलेस्पी का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अनुबंध 2026 में समाप्त होने वाला था. लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कोच इस्तीफा दे दिया. गिलेस्पी पीसीबी के उस फैसले से भी नाराज थे जिसमें उन्हें टीम के चयन और पिच तैयार करने की शक्तियों से मुक्त कर दिया गया था. ऐसे में उन्होंने कोच के पद से हट जाने का फैसला लिया.
आपको बता दें कि गैरी कर्स्टन ने ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद गिलेस्पी व्हाइट बॉल टीम के और रेड बॉल टीम के कोच के रूप में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्हें वाइट बॉल टीम के कोच से हटाकर आकिब जावेद को अंतरिम कोच बनाया गया था. अब उनका पत्ता टेस्ट टीम के कोच से भी कट गया है. कर्स्टन ने अधिकार के मामलों पर पीसीबी के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. अब गिलेस्पी ने भी कुछ ऐसे ही मतभेदों के चलते इस्तीफा दे दिया है.