नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम में काफी लंबे समय से उथल-पुथल का दौर जारी है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को वाइट बॉल का कप्तान बनाया गया था. इसके बाद बाबर आजम की वाइट बॉल क्रिकेट में बतौर कप्तान वापसी हुई और शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद अफरीदी काफी नाराज नजर आए थे. उन्होंने कप्तानी से हटाए जाने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी.
बाबर-मसूद पर की कप्तानी पर लटकी तलवार
अब एक बार फिर पाकिस्तानी फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानों को एक बार फिर अपने पद से हाथ धोना पड़ सकता है. पाकिस्तान की टीम को हाल ही में बांग्लादेश के हाथों दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में रौंदा था. इस सीरीज के दौरान टेस्ट कप्तान शान मसूद और वनडे और टी20 कप्तान बाबर आजम के बीच भी कहासुनी की बातें सामने आईं थी.