दिल्ली

delhi

पैरालंपिक मे पाकिस्तान का बेड़ा गर्क, ओलंपिक में एक मेडल जीतकर बना था हीरो - Paris Paralympic Medal tally

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 9, 2024, 6:11 PM IST

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत और पाकिस्तान का अभियान खत्म हो गया है. भारत ने कुल 29 पदक जीते जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान सिर्फ एक पदक हासिल कर सका. हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान ने ओलंपिक और पैरालंपिक में केवल एक पदक जीता है लेकिन, वह मेडल टैली में भारत से आगे था जानिए कैसे? पढ़ें पूरी खबर...

Paris Olympics
पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली : पेरिस पैरालिंपिक 2024 का सोमवार को समापन हो गया है. इस पैरालंपिक में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारतीय पैरा एथलीट्स ने इस साल रिकॉर्ड तोड़ते हुए 29 पदक जीते जिसमें जिसमें सात गोल्ड, नौ रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं. टोक्यो पैरालंपिक मे भारतीय पैरा एथलीट ने चार स्वर्ण पदक सहित कुल 19 पदक जीते थे.

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का पैरालंपिक में बेहद निराशजनक प्रदर्शन रहा. पाकिस्तान इस बार पैरालंपिक में एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. जिसको पाकिस्तान के हैदर अली ने डिस्कस थ्रो में जीता है. इसके बाद लोग मेडल टैली में पाकिस्तान की पोजिशन को सर्च करने लगे क्योंकि, ओलंपिक में पाकिस्तान सिर्फ एक मेडल जीतकर 6 मेडल जीतने वाले भारत से ऊपर था.

मेडल टैली (Paralympics Screenshot)

ओलंपिक में पाकिस्तान को एक मेडल ने टैली में भारत से ऊपर ला खड़ा किया, जबकि भारत ने 1 सिल्वर पदक समेत कुल 6 पदक हासिल किए थे. हालांकि, पैरालंपिक में ऐसा नहीं हुआ एक पदक जीतकर पाकिस्तान मेडल टैली में सबसे नीचे और भारत 29 पदकों के साथ 18वें नंबर पर है.

अब लोगों के दिमाग में एक सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. तो बता दें, ओलंपिक में भारत ने 6 पदक जीते जरूर लेकिन एक भी गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर पाया. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भाला फेंक में ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था जिसकी वजह से पाकिस्तान ओलंपिक मेडल टैली में भारत से ऊपर आ गया. क्योंकि, टैली में स्थान पहले गोल्ड उसके बाद सिल्वर और फिर टोटल पदकों के संख्या से निर्धारित होता है.

ऐसे में पाकिस्तान का एक गोल्ड मेडल भारत के 6 पदकों पर भारी पड़ गया और भारत को 71वें स्थान पर संतोष करना पड़ा था. जबकि पाकिस्तान 62वें स्थान पर रहा था. वहीं पैरालंपिक में भारत ने 7 गोल्ड मेडल जीते हैं ऐसे में पाकिस्तान अगर 6 गोल्ड के साथ 29 से ज्यादा पदक जीत लेता तो टैली में भारत से नीचे ही रहता.

पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन ने देश को दुनिया के शीर्ष 20 देशों की सूची में ला खड़ा किया. जबकि स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, दक्षिण कोरिया, तुर्की, अर्जेंटीना आदि देश भारत से पीछे रहे. बता दें कि पेरिस पैरालिंपिक में चीन ने 94 स्वर्ण, 76 रजत और 50 कांस्य पदक सहित कुल 220 पदक जीते हैं. यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

जबकि चीन ओलंपिक में पदक जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर था क्योंकि उसने 40 स्वर्ण, 27 रजत और 24 कांस्य पदक के साथ कुल 91 पदक जीते थे. जबकि कुल 126 पदकों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका इस सूची में शीर्ष पर है.

यह भी पढ़ें : पैरालंपिक में भारत ने 29 पदकों के साथ किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए कौन है लाज बचाने वाले खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details