डरबन: पाकिस्तान को किंग्समीड में द्विपक्षीय सीरीज के पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पाकिस्तान मैच हार गया, लेकिन उनके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने चार ओवर के स्पेल के दौरान रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह 24 साल की उम्र में दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए और सभी फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज भी बन गए.
शाहीन तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले केवल चौथे गेंदबाज
इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी के नाम था. जिन्होंने 32 साल और 319 दिन की उम्र में सारे प्रारूपों में 100 विकेट पूरे किए थे. साउथी के अलावा, केवल दो अन्य गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 34 साल और 319 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 36 साल और नौ दिन के थे, जब उन्होंने सभी प्रारूपों में 100 विकेट लिए थे.
T20 में शाहीन 100 विकेट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में शाहीन ने 3 विकेट लेकर अपने 100 टी20 विकेट पूरे किए. साथ ही, वह सबसे छोटे प्रारूप में शादाब खान (107 विकेट) और हारिस राउफ (110 विकेट) के बाद 100 विकेट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. इस युवा गेंदबाज ने 31 टेस्ट मैचों में 27.88 की औसत से 116 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार चार विकेट भी शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 56 मैचों में 23.13 की औसत से 112 विकेट लिए हैं.
T20 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- हारिस राउफ - 110 विकेट (76 पारी)
- शादाब खान - 107 विकेट (96 पारी)
- शाहीन शाह अफरीदी - 100 विकेट (74 पारी)
- शाहिद अफरीदी - 97 विकेट (96 पारी)
- उमर गुल 85 - विकेट (60 पारी)
- सईद अजमल - 85 विकेट (63 पारी)