हरिद्वार (उत्तराखंड) : राष्ट्रीय खेलों के आखिरी दिन उत्तम ने उत्तराखंड के लिए गोल्ड जीता, जबकि, हॉकी के पुरुष वर्ग में कर्नाटक और महिला के मुकाबले में हरियाणा की टीम चैंपियन बनी. विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. बृहस्पतिवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में हॉकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला एवं पुरुष वर्ग में हॉकी प्रतियोगिता के मैच और कुश्ती की प्रतियोगिता कराई गईं.
वहीं महिला वर्ग का फाइनल हॉकी मैच मध्य प्रदेश एवं हरियाणा के बीच खेला गया. बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा की टीम ने 04-01 से मध्य प्रदेश की टीम को हराया. हरियाणा की टीम से चौधरी महिमा ने 01, इशिका ने 02, मोनिका ने 01 गोल किया. मध्य प्रदेश के टीम से चावन ऐश्वर्या ने 01 गोल किया.
पुरुष वर्ग हॉकी मैच (कर्नाटक vs उत्तर प्रदेश):वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल हॉकी मैच कर्नाटक एवं उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया. कर्नाटक की टीम रोमांचक मुकाबले में 03-02 से उत्तर प्रदेश की टीम को हराकर जीत गई. कर्नाटक की टीम से समंथ सीएस ने 01, भरत मलिंगप्पा ने 01, अभारन सुदेव बी ने 01 गोल किया. उत्तर प्रदेश की टीम से सिंह विष्णुकांत ने 01 एवं फराज खान ने 01 गोल किया.
महिला वर्ग मैच (झारखंड vs महाराष्ट्र) :महिला वर्ग में तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए मैच झारखंड एवं महाराष्ट्र टीम के मध्य खेला गया. रोमांचक मुकाबले में झारखंड की टीम ने 02-01 से विजय प्राप्त की. झारखंड से परमोदनी लखरा ने पहला गोल एवं अलबेला रानी टोपो के दूसरे गोल से झारखंड की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त किया. महाराष्ट्र की टीम से तन्नु श्री दिनेश कडू ने 01 गोल किया.
महाराष्ट्र की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया:पुरुष वर्ग में तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए महाराष्ट्र एवं पंजाब टीम के मध्य खेले गए रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने 01-00 विजयी प्राप्त की. महाराष्ट्र से वेंकटेश कैंचे ने 01 गोल किया. उसके बाद पंजाब की टीम की ओर से बहुत प्रयास करने के बाद भी कोई गोल नहीं किया जा सका. 01 गोल से महाराष्ट्र की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया.
उत्तराखंड के उत्तम ने ग्रीको रोमन रेसलिंग में गोल्ड झटका:इसी के साथ 130 किलोग्राम भार वर्ग में ग्रीको रोमन रेसलिंग के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के उत्तम ने गोल्ड मेडल जीता. एसएससीबी के प्रेम ने रजत, महाराष्ट्र के दिग्विजय और हरियाणा के अंकुश ने कांस्य पदक प्राप्त किया. 74 किलोग्राम भार वर्ग में एसएसबी के जयदीप ने गोल्ड, महाराष्ट्र के आदर्श ने सिल्वर, दिल्ली के गौरव और कर्नाटक के रोहन ने कांस्य पदक जीता.