रुद्रपुर:38वें नेशनल गेम्स में ट्रैक साइकिलिंग में मंगलवार चार फरवरी को महिला-पुरुष और सर्विसेज टीम के अलग-अलग मुकाबले हुए. जिसमे ओडिशा, अंडमान निकोबार और सर्विसेज टीम ने अलग अलग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीते है. साथ ही नए रिकॉर्ड भी बने है.
चार फरवरी को ट्रैक साइकिलिंग में चार इवेंट्स हुए, जिसमें महिला वर्ग इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस तीन किलोमीटर में ओडिशा, इंडिविजुअल टाइम ट्रायल डिस्टेंस ट्रैक साइकिलिंग 500 मीटर में अंडमान निकोबार और पुरुष वर्ग के इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस चार किलोमीटर में सर्विसेज टीम और स्प्रिंट डिस्टेंस तीन लेप्स में अंडमान निकोबार के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल झटका. इस दौरान ओडिशा की स्वस्ति और सर्विसेज टीम के दिनेश ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया है.
+बता दें कि महिला इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस 3 किलोमीटर (3000 मीटर) में स्वस्ति सिंह का पुराना रिकॉर्ड 4 मिनट 13 सेकेंड का था, जो स्वस्ति सिंह ने खुद तोड़ा और चार मिनट तीन सेकेंड का नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं पुरुष इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस 4 किलोमीटर (4000 मीटर) में पुराना रिकॉर्ड 4 मिनट 55 सेकेंड का था, जिसे दिनेश ने तोड़ा और नया रिकॉर्ड 4 मिनट 45 सेकेंड का बनाया.
38वें नेशनल गेम के 8वें दिन रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम में नवनिर्मित शिवालिक वेलो ड्रम में आज महिला इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस 3 किलोमीटर (3000 मीटर) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान स्वस्ति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त हासिल कर ओडिशा के लिए गोल्ड मेडल जीता. जबकि महाराष्ट्र की पूजा बबन दानोले को सिल्वर और ओडिशा की ही रेजिया देवी को ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा.