दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने टेस्ट मुकाबले में अफ्रीका को 281 रनों से रौंदा, रचिन रविंद्र बने प्लेयर ऑफ द मैच

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 281 रनों से हरा दिया है. केन विलियम्सन ने इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं. वहीं, रचिन रविंद्र ने भी दोहरा शतक लगाया था. पढ़ें पूरी खबर.....

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2024, 12:15 PM IST

नई दिल्ली :न्यूजीलैंड बनाम अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते अफ्रीका को 281 रन से हरा दिया है. मैच के बाद ऑलराउंडर रविंद्र रचिंद्र को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. विलियम्सन ने भी इस मैच में लगातार दो पारियों में दो शतक लगाए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 511 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने मैच के दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का विकेट खो दिया. पारी के 17वें ओवर में टॉम लाथम भी 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उसके बाद केन विलियम्सन और रचिन रविंद्र ने अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेली. रचिन ने 366 गेंदों में 240 रन और विलियम्सन ने 289 गेंदों में 118 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका. अफ्रीका की तरफ से नील ब्रांड ने 26 ओवर में 119 रन देकर 6 विकेट झटके.

न्यूजीलैंड के 511 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई. अफ्रीका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर ने 3 -3 विकेट और रचिन रविंद्र और जेमसन ने 2-2 विकेट हासिल किए.

अफ्रीका पर 362 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन ने 109 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक जमाया. कीवी टीम ने 179 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर अपनी पारी को घोषित कर दिया. दूसरी पारी में अफ्रीका को जीत के लिए 541 रन की जरूरत थी जिसके जवाब में अफ्रीका की पूरी टीम 247 रन पर ढेर हो गई और अफ्रीका ने इस मैच को 281 रन से अपने नाम कर लिया.

दूसरी पारी में काइले जेमिसन ने 4 मिचेल सेंटनर ने 3, टिम साउथी, मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट हासिल किया. रचिन रविंद्र को उनके दोहरे शतक और 2 विकेट के शानदार प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़ें : अंडर-19 विश्व कप में सेमीफाइनल के हीरो सचिन-उदय ने एक दूसरे से पूछे रोमांचक सवाल, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details