हैमिल्टन :न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां सेडॉन पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में कप्तान केन विलियमसन के रिकॉर्डतोड़ शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की और 2-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीती.
दक्षिण अफ्रीका से जीती पहली टेस्ट सीरीज
हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 267 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 3 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शतक जड़ा और 133 रनों की नायाब पारी खेली. वहीं, विल यंग भी 60 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका पर पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की.