स्टावेंजर (नॉर्वे) : भारतीय ग्रैंड मास्टर आर प्रज्ञाननंदा को नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के 9वें दौर में अमेरिका के फेबियानो कारूआना से हार का सामना करना पड़ा, जबकि वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा को आर्मगेडन (टाइब्रेकर) में हराया.
कार्लसन के अब 16 अंक हो गए हैं और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हिकारू नाकामुरा पर 1.5 अंक की बढ़त हासिल कर ली है. नाकामुरा को चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन से हार का सामना करना पड़ा.
कारूआना से आर्मगेडन में हारने के बावजूद प्रज्ञाननंदा 13 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वह चौथे नंबर पर काबिज अलीरेजा से एक अंक आगे हैं. कारूआना के 10.5 अंक हैं और वह 5वें स्थान पर हैं. लिरेन 6 प्वाइंट्स के साथ अंतिम स्थान पर हैं.