Watch : 6 6 6 6... निकोलस पूरन ने IPL के इस गेंदबाज की ली जमकर क्लास, बनाया खास रिकॉर्ड - NICHOLAS POORAN - NICHOLAS POORAN
Nicholas Puran 4 Six : वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज निकोलस पूरन ने अफ्रीका के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. पूरन ने इस पारी में एक ओवर में 4 छक्के भी जड़े. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में कैरेबियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराते हुए शानदार जीत हासिल की. इस जीत के हीरो बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन रहे जिन्होंने, अपने आतिशी अर्धशतक की बदौलत टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
निकोलस पूरन ने अफ्रीका के खिलाफ 26 गेंदों में 65 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके लगाते हुए गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर उनके रड़ार पर आ गए.
पूरन ने लगाए एक ओवर में 4 छक्के पूरन ने अफ्रीका के नांद्रे बर्गर के खिलाफ 1 ओवर में लगातार चार छक्के ठोक डाले. उन्होंने एक के बाद एक सभी गेंदे मैदान से बाहर फेंक डाली. उनके महंगे ओवर की बदौलत अफ्रीका के हाथ से यह मैच निकल गया. वेस्टइंडीज को एक समय 54 गेंदों में 70 रन की जरूरत थी.
12वें ओवर में लुटाए खुलकर रन पारी का 12वां ओवर लेकर आए बर्गर ने एक ओवर में 25 रन लुटाकर मैच को मेजबान टीम के पाले में कर दिया. इस ओवर के बाद कैरेबियाई टीम को 48 गेंदों में सिर्फ 45 रन की जरूरत थी. इसी ओवर के चलते पूरा दबाव वेस्टइंडीज से हटकर अफ्रीका की तरफ आ गया. और टीम ने 13 गेंद शेष रहते आसानी से मैच जीत लिया.
पूरन बने सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले तीसरे बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. पारी के दौरान 7 छक्के मारने वाले पूरन टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले तीसरे बल्लेबाद बन गए हैं. फिलहाल, उनके नाम 96 मैचों में 139 छक्के हैं. उनसे ऊपर मार्टिन गुप्टिल और भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. गुप्टिल के नाम 173 जबकि रोहित शर्मा के नाम 205 छक्के हैं.