नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंगटन में 29 फरवरी से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले वैगनर के अचानक संन्यास लेने के फैसले ने सभी को चौंकाया है. वैगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड की दो मैचों की टेस्ट सीरीज से इस खबर का खुलासा किया.
प्लेइंग-11 में नहीं मिली जगह तो लिया संन्यास
वैगनर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के स्कवाड में शामिल किया गया था, लेकिन पता चला कि उन्हें वेलिंगटन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में नहीं चुना जाएगा और क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम से बाहर कर दिया जाएगा. इससे आहट 37 वर्षीय पेसर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी.
वैगनर का छलका दर्द
क्रिकेट को अलविदा कहने के दौरान गेंदबाज का दर्द छलका और वो भावुक हो गए. वैगनर ने कहा, 'यह एक भावनात्मक सप्ताह रहा है. जिस चीज को आपने बहुत कुछ दिया है और जिससे आपने बहुत कुछ पाया है, उससे दूर जाना आसान नहीं है, लेकिन अब दूसरों के लिए आगे बढ़ने और इस टीम को आगे ले जाने का समय आ गया है. उन्होंने आगे कहा, 'मैंने ब्लैक कैप्स के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के हर एक पल का आनंद लिया है और एक टीम के रूप में हम जो कुछ भी हासिल कर पाए हैं उस पर मुझे गर्व है'.