नई दिल्ली : हाल के दिनों में भारतीय खेल जगत में डोपिंग एक बढ़ता हुआ मुद्दा बन गया है और आंकड़े इस बात को दर्शाते हैं. WADA (विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2022 में दुनिया में सबसे अधिक ड्रग धोखाधड़ी दर्ज की गई. जनवरी से दिसंबर 2022 तक भारत में कुल 3865 सैंपल का परीक्षण किया गया और उनमें से 125 डोपिंग के लिए पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसके 100 से अधिक पॉजिटिव सैंपल हैं.
भारत में डोपिंग एक बड़ी समस्या
साथ ही, WADA द्वारा किए गए एक अध्ययन में, डोपिंग में भारत की रिकॉर्डिंग अधिक चिंताजनक थी. नाबालिगों द्वारा पॉजिटिव डोपिंग मामलों की एक स्टडी में भारत को दूसरा सबसे खराब देश बताया गया. भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से जब भारत में डोपिंग मुद्दे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारतीय खेल जगत में डोपिंग के बढ़ते चलन पर चिंता जताई.
नीरज चोपड़ा ने डोपिंग पर जताई चिंता
द लल्लनटॉप से बात करते हुए भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने कहा, 'बिल्कुल, आजकल हमारे एथलीटों के बीच डोपिंग एक बड़ी समस्या है. मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि एक बार डोपिंग उनके दिमाग में आ जाए तो भविष्य में यह मुश्किल हो जाएगा. वे उस स्तर पर नहीं खेल पाते. उन्हें लगता है कि डोपिंग से ही उनका प्रदर्शन बेहतर हो सकता है, लेकिन यह सच नहीं है. यह उनकी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास है, कोच से उचित मार्गदर्शन ही उन्हें आगे ले जाएगा'.