उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

38वें राष्ट्रीय खेल: रोड साइकिलिंग में कर्नाटक का दबदबा, नवीन और मेघा ने जीते मेडल - 38TH NATIONAL GAMES 2025

कर्नाटक के नवीन और मेघा ने रोड साइकिलिंग में पदक जीतकर कर्नाटक को पदक सूची में शीर्ष पर पहुंचाया.

38TH NATIONAL GAMES 2025
रोड साइकिलिंग में कर्नाटक के नवीन और मेघा ने जीते मेडल (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2025, 7:47 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 8:02 PM IST

रुद्रपुरः38वें नेशनल गेम में कर्नाटक का दबदबा दिखाई दे रहा है. रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग में कर्नाटक के खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है. पुरुष वर्ग में 40 किलोमीटर में नवीन ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. जबकि 30 किलोमीटर रोड साइकिलिंग में कर्नाटक की मेघा ने ब्रोंज मेडल अपने प्रदेश की झोली में डाला है.

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम की धूम मची हुई है. उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम में अलग-अलग इवेंट्स आयोजित हो रहे हैं. 30 जनवरी को आयोजकों द्वारा रोड साइकिलिंग का आयोजन किया गया. 40 किलोमीटर प्रतियोगिता में देश भर से 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें कर्नाटक के नवीन थॉमस ने 40 किलोमीटर की दूरी महज 52 मिनट 16 सेकंड में पूरा कर प्रदेश को गोल्ड दिलाया. इस दौरान उन्होंने 40 किलोमीटर तक अपनी साइकिल को 45.91 प्रति घंटा की स्पीड में दौड़ाया.

कर्नाटक के नवीन और मेघा ने रोड साइकिलिंग में पदक जीता (VIDEO- ETV Bharat)

ईटीवी भारत से बात करते हुए नवीन ने बताया कि वह रोड साइकिलिंग में अब तक प्रदेश को लगातार चार बार गोल्ड मेडल दिला चुके हैं. गुजरात, केरल, गोवा और अब उत्तराखंड नेशनल गेम्स में चौथी बार गोल्ड ले चुके हैं.

वहीं 30 किलोमीटर रोड साइकिलिंग महिला वर्ग में कर्नाटक की मेघा ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है. खास बात है कि मेघा 2 साल के बेटी की मां है. ईटीवी भारत से उन्होंने बात करते हुए बताया कि वह 10 सालों से साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है.

पिछले साल हुए नेशनल गेम्स में उन्हें सिल्वर मेडल जीता था. इस एचीवमेंट को पाने के लिए उन्हें पति और पूरे परिवार का सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि जब वह मैदान में रहती है तो बेटी का ख्याल उसके माता पिता रखते हैं. उन्होंने बताया कि वह अभी रेलवे में जॉब कर रही है. रेलवे के अधिकारियों और कर्नाटक टीम का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई सभी तैयारियों को सराहना भी की.

ये भी पढ़ेंःनेशनल गेम्स में उत्तराखंड को मिला पहला गोल्ड, वुशु में अचोम तपश ने दिलाया पदक, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

ये भी पढ़ेंःनेशनल गेम्स: कर्नाटक ने झटके 6 गोल्ड, 4 गोल्ड के साथ मणिपुर दूसरे नंबर पर, उत्तराखंड को वुशु में मिला पहला गोल्ड

Last Updated : Jan 30, 2025, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details