दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी का 43 की उम्र में भी दिखा जबरदस्त क्रेज, अमिताभ और शाहरुख को पछाड़कर टॉप पर बनाई जगह - MS DHONI BRAND ENDORSEMENT

एमएस धोनी का रिटायरमेंट के बाद भी क्रेज कम नहीं हो रहा है. उन्होंने 43 साल की उम्र में अमिताभ और शाहरुख को पछाड़ा है.

MS Dhoni beats Amitabh Bachchan Shahrukh Khan
एमएस धोनी, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 10, 2024, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तानों में से एक हैं. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के जरिए क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम लिखे हैं. धोनी ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया और फिलहाल आईपीएल में खेल रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 4 साल दूर रहने से उनकी मार्केट वैल्यू पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. जी हां, धोनी अब ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए सुर्खियों में हैं. धोनी ने ब्रांड डील साइन करने के मामले में लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया है.

ब्रांड एंडोर्समेंट में धोनी टॉप पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन कूल ने 2024 के पहले छह महीनों में 42 ब्रांड्स के साथ डील साइन की है. इसके अलावा ब्रांड्स को एंडोर्स करने के मामले में वह शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से भी आगे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इस साल के पहले छह महीनों में 41 ब्रांडों के साथ सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं, जबकि शाहरुख खान ने 34 ब्रांडों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. लेकिन ये दोनों दिग्गज अभिनेता एमएस धोनी से आगे निकलने में नाकाम रहे हैं.

मतदाताओं को शिक्षित करने से लेकर झारखंड में ऑटोमोबाइल ब्रांडों को बढ़ावा देने तक धोनी का प्रभाव जारी है. फिलहाल सिर्फ आईपीएल खेल रहे धोनी का क्रेज कम नहीं हुआ है. कई कंपनियां उनके साथ मिलकर अपने ब्रांड का प्रचार करना चाह रही हैं. धोनी का विज्ञापन स्क्रीनिंग का समय अन्य सितारों की तुलना में थोड़ा कम है. हालांकि उनकी ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ती ही जा रही है. बताया जा रहा है कि धोनी ने इस साल कई मशहूर ब्रांड्स के साथ भी डील साइन की है.

धोनी से जुड़ी प्रमुख कंपनियां
धोनी ने सिट्रोएन, ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस, फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली क्लियरट्रिप, पेप्सिको, ईमोटरैड, मास्टरकार्ड, गल्फ ऑयल, ओरिएंट इलेक्ट्रिक और एक्सप्लोसिव वे के साथ डील की है. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में यूरोग्रिप टायर्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. फैंस इस बार भी आईपीएल में धोनी का खेल देख सकते हैं. वह अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 4 करोड़ रुपये देकर टीम में रखा है.

ये खबर भी पढ़ें :हरभजन ने आईसीसी के फैसले पर की तीखी टिप्पणी, कहा खिलाड़ियों के लिए यह....

ABOUT THE AUTHOR

...view details