मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / sports

MPL में रविवार को हुए दो मुकाबले, भोपाल लेपर्ड को जबलपुर लॉयस ने 6 विकेट से हराया - MPL two matches on 16 June - MPL TWO MATCHES ON 16 JUNE

मध्य प्रदेश में एमपीएल का आगाज हो चुका है. शनिवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपीएल का उद्घाटन किया था. जिसके तहत रविवार दो मैच खेले गए.

MPL TWO MATCHES ON 16 JUNE
जबलपुर लॉयस और भोपाल लेपर्ड के बीच हुआ मैच (X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 10:49 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग की शुरूआत हो चुकी है. रविवार को एमपीएल के दो मैच खेले गए. यह मैच ग्वालियर के अंतराष्ट्रीय माधवराव स्टेडियम में खेला गया. पहला मुकाबला जबलपुर लॉयस और भोपाल लेपर्ड के बीच हुआ. 20 ओवर का खेला जा रहा है. दूसरे मैच में जबलपुर लॉयस ने भोपाल लेपर्ड को 6 विकेट से हराया है. वहीं दूसरा मुकाबला रीवा जेगुआर और मालवा पेंथर के बीच हुआ.

जबलपुर ने जीता टॉस, भोपाल ने की पहले बल्लेबाजी

एमपीएल के दूसरे दिन हुए पहले मुकाबले में जबलपुर के कप्तान अर्पित गौड़ और भोपाल कप्तान आकाश राजावत के बीच टॉस हुआ. जिसमें जबलपुर लॉयस ने टॉस जीतते हुए पहले बॉलिंग की और भोपाल पेंथर ने बैटिंग की. पहले खेलते हुए भोपाल पेंथर ने 6 विकेट पर 173 रन बनाए. जिसमें हर्ष ग्वाली ने 2 छक्के की मदद से 44 गेंदों पर 46 बनाए. हालांकि हर्ष की ओर से एक भी चौके नहीं लगे हैं. ओपनिंग में साथ उतरे अंकुश महज 2 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. भोपाल की ओर से सिंद्धात पाटीदार 1 रन, अनिकेत वर्मा 3, गौतम रघुवंशी 18 माधव तिवारी 27, अरशद खान 32 और कमल त्रिपाठी ने 34 रन बनाए. मिहिर ने दो और मंगेश यादव और अरशद खान ने 1-1 विकेट लिए.

बल्लेबाजी करते भोपाल लेपर्ड के खिलाड़ी (X Image)

जबलपुर लॉयस ने भोपाल लेपर्ड को हराया

173 रन को चेज करने उतरी जबलपुर लॉयस ने महज 4 विकेट के नुकसान पर 174 बनाकर जीत हासिल की. जबलपुर लॉयस की ओर से कप्तान अर्पित गौड़ और अभिषेक पाठक ने ओपनिंग की. जहां कप्तान अर्पित गौड़ ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. अर्पित ने शानदार बैटिंग करते हुए 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 37 गेदों पर 77 रन बनाए. तो वहीं अभिषेक 2 चौके और 1 छक्के की मदद से महज 14 रन ही बना पाए. इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे कनिष्क दुबे नॉट आउट रहे. कनिष्क ने 30 गेदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 40 रन बनाए. इनके अलावा राहुल चंद्रोल 9, सागर सोलंकी 13 और अमन भदौरिया ने 14 रन बनाए. वहीं पुनीत और त्रिपुरेश ने दो-दो विकेट झटके.

यहां पढ़ें...

अब IPL की तर्ज पर शुरू हुआ MPL, कपिल देव,जय शाह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग की लॉन्चिंग

ग्वालियर में MPL में चौके-छक्के उड़ाएंगे खिलाड़ी, महाआर्यमन बोले मध्य प्रदेश का अपना IPL लॉन्च

जबलपुर लॉयस से कप्तान अर्पित गौड़ को मैन ऑफ द मैच मिला है. इसके बाद मुकाबला रीवा जेगुआर और मालवा पेंथर के बीच खेला गया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए रीवा जेगुआर ने 195 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details