सिराज ने इंग्लैंड को दी खुली चेतावनी, कहा-'बैजबॉल क्रिकेट खेला तो डेढ़ या दो दिन में ही ख़त्म कर देंगे मैच' - भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैट
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने होम ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नजर आने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने खास बातचीत में अपने तैयारियों और इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट पर खुलकर बात की है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (25 जनवरी) से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बात करते हुए भावुक बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट के बारे में भी बात की है.
पिता के निधन पर बात करते हुए भावुक हुए सिराज मोहम्मद सिराज ने जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए कहा कि, 'मैंने ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट डेब्यू से पहले अपने फादर को खो दिया था. ये समय मेरे जीवन के सबसे मुश्किल वक्त में से एक था. मैं उस समय क्वारंटाइन था और मैं उस समय अकेला था, कोई भी मुझसे आकर नहीं मिल सकता था. इसके बाद मैंने सोचा कि मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलूं ये मेरे फादर का सपना था और मैं बस अपने फादर का सपना पूरा करना चाहता था'. ये बात करते हुए सिराज कैमरे के सामने ही भावुक हो गए.
अपने टेस्ट डेब्यू पर सिराज ने बोली बड़ी बात
सिराज ने आगे अपने टेस्ट डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैं मुझे डेब्यू करने का मौका मिला. मैं उस समय सोच रहा था मेरे फादर होते तो वो कितना खुश होते. लेकिन कहीं ना कहीं उनकी दुआ थीं मेरे साथ वो चीजें ही मुझे आगे लेकर गईं. डेब्यू के बारे में पता चलने के बाद में सबसे पहले अपने परिवार को बताया कि मैं कल खेल रहा हूं. उसके बाद मुझे नींद ही नहीं आई'.
बैजबॉल क्रिकेट हमारे लिए अच्छा होगा
इसके अलावा सिराज ने इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'इंडिया में उनका बैज़बॉल नहीं चलेगा. अगर इंग्लैंड ने बैज़बॉल क्रिकेट खेलने की कोशिश की तो ये मैच डेढ़ या दो दिन में ख़त्म हो सकता है. यहां पर इतना आसान नहीं होगा कि वो हर बॉल मारें या उसे उड़ाए. यहां पर गेंद टर्न होता है तो उनके लिए बैजबॉल आसान नहीं होगा. वो लोग बैजबॉल खेलते हैं तो हमारे लिए अच्छा है क्योंकि तुरंत मैच खत्म हो सकता है'.
होम ग्राउंड पर सिराज दिखाएंगे दम
सिराज ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उस समय भारत समेत पूरे विश्व मों कोराना का भारी प्रकोप था. अब वो एक बार फिर अपने घर में खेलने वाले हैं. हैदराबाद में अपने होम ग्राउंड पर सिराज को फैंस का काफी ज्यादा प्यार मिलने वाला है. भारतीय पिचों पर ज्यादा से ज्यादा भारत 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकता है. ऐसे में सिराज और जसप्रीत बुमराह के प्लेइंग 11 में होना पक्का है.