'मियां भाई' आज मना रहे हैं अपना 30वां जन्मदिन, बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर दी बधाई
भारतीय टीम के गेंदबाज हैदराबादी 'मियां भाई' आज 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. बीसीसीआई ने उनका एक वीडियो शेयर कर बधाई भी दी है जिसमें उन्होंने अपने बचपन के संघर्ष के बारे में बताया है. पढ़ें पूरी खबर.....
नई दिल्ली :भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज 30 साल के हो गए हैं. 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में जन्मे 'मियां भाई' के नाम से मशहूर मोहम्मद सिराज को ने क्रिकेट में काफी नाम कमाया है. सिराज के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने उनको बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सिराज खुद अपने संघर्ष की कहानी बता रहे हैं.
सिराज ने बताया कि एक बार वह सोच चुके थे कि आखिरी साल अपने आप को क्रिकेट के लिए दे रहा हूं अगर कामयाबी नहीं मिलती तो उसके बाद क्रिकेट ही छोड़ दूंगा. उसके बाद सिराज ने अपनी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कईं रिकॉर्ड भी बनाए. बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियों में सिराज ने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में भी बात की उन्होंने बताया कि अगर में वह संघर्ष नहीं देखता तो आज उसको महसूस नहीं कर सकता था.
सिराज ने अपने बचपन की खेलने वाली जगह ईदगाह के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि जब भी में हैदराबाद आता हूं तो घर जाने के बाद सबसे पहले उस जगह पर जाता हूं जहां मैंने बचपन में क्रिकेट खेला है. सिराज ने बताया कि मैं कैटरिंग की जॉब पर जाता था घरवाले पढ़ने के लिए बोलते थे. 100-200 मिल जाते थे तो उसमें खुश हो जाता था. 150 रुपये घर दे देता था 50 रुपये अपने खर्चे के लिए रख लेता था. सिराज ने बताया कि पापा के पास एक ऑटो था जो ढकेलकर स्टार्ट हो पाता था.
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को घुटनों पर ला दिया था. पूरी श्रीलंका की टीम सिराज के आगे टिक नहीं पाई थी. सिराज ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके थे जिससे श्रीलंका की टीम मात्र 50 रन पर ऑलआउट हो गई थी. सिराज को उस प्रफोर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
सिराज के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 27 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 मैचों की 50 पारियों में 74 विकेट झटके हैं. जिसमें उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 126 रन देकर 8 विकेट है. सिराज का टेस्ट में 29.68 का औसत और 3.35 की इकोनमी है. वनडे की बात करें तो उन्होंने 41 मैचों की 40 पारियों में 68 विकेट झटके हैं. जिसमें उनका 21 रन देकर 6 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ किया था. सिराज ने अभी तक 10 टी20 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने सिर्फ 12 विकेट ही लिए हैं.