मोहम्मद शमी की हुई सफल सर्जरी, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, जानिए कब तक होगी मैदान पर वापसी ?
mohammed shami heel surgery : चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपनी एड़ी की सर्जरी कराई है. शमी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट और कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. मैदान पर कब होगी इस चैंपियन की वापसी ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली :आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. भारत के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आखिरकार सर्जरी करानी पड़ी है, जिसके कारण वो कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे. शमी को वनडे विश्व कप 2023 में उन्हें एंकल में चोट लगी थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं. वर्ल्ड कप के बाद वो बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब के लिए गए थे, जहां उनकी चोट को फायदा नहीं हुआ. जिसकी अब उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है.
मोहम्मद शमी ने कराई सर्जरी स्टार तेज गेंदबाज शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि उनकी सर्जरी सफल रही है. लेकिन, उन्हें ठीक होने में अभी समय लगेगा. शमी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अभी-अभी मेरी एड़ी के अकिलीज़ टेंडन का सफल ऑपरेशन हुआ है'. पैर को ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं जल्दी से अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं. आप सभी को प्यार'.
आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर शमी को एड़ी की सर्जरी से पूरी तरह से ठीक होने में अभी 6 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में शमी 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में नहीं खेल पाएंगे. उनकी टीम गुजरात टाइटंस को जाहिर तौर पर इस घातक गेंदबाज की कमी खलेगी. वहीं, शमी 1 जुलाई से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किए जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं. वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी, ऐसे में टी20 विश्व कप में उनका न खेलना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है.
वर्ल्ड कप 2023 में ढाया था कहर दाएं हाथ के 33 वर्षीय इस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था. शमी ने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट झटके थे और अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. इस दौरान शमी को एड़ी में काफी समस्या थी, लेकिन दर्द के बावजूद यह चैंपियन गेंदबाज टूर्नामेंट में खेलता रहा. शमी को गेंदबाजी करते हुए अपनी लैंडिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन उन्होंने इस छिपाए रखा और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.