कोलकाता : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 का पहला प्रैक्टिस रविवार को आयोजित किया गया. भारतीय टीम अभ्यास करने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में 4 बजे पहुंची. अभ्यास सत्र में अर्शदीप सिंह के अलावा हर भारतीय खिलाड़ी मौजूद था.
मोहम्मद शमी ने प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा
इस अभ्यास सत्र की सबसे बड़ी हाइलाइट्स मोहम्मद शमी की गेंदबाजी रही जहां उन्होंने 1 घंटे से ज़्यादा देर तक पसीना बहाया. शमी वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने जा रहे हैं. एंकल की सर्जरी और घुटने में हुई तकलीफ से पार पाने के बाद वह एक बार फिर से मैदान पर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे.
BCCI ने वीडियो किया शेयर
बीसीसीआई ने शमी के इस अभ्यास सत्र का वीडियो शेयर किया है. इसमें दिखाया गया है कि शाम 4:15 बजे शमी की मैदान पर एंट्री होती है. वह गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के गले लगते है. फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हैं. इसके बाद पहले वह छोटे रन अप के नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं. फिर आखिरी में पूरे लंबे रन अप के साथ पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करते हैं. करीब सवा दो घंटे तक कड़ा अभ्यास करने के साथ वह 6:36 पर अपने फैंस को ऑटोग्राफ देकर मैदान से वापस पवेलियन लौट जाते हैं.