दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch: मोहम्मद शमी इज बैक, BCCI ने पूरी ताकत से गेंदबाजी करने का वीडियो किया शेयर - MOHAMMED SHAMI VIRAL VIDEO

BCCI ने Eden Gardens, Kolkata में Team India के साथ Mohammed Shami के प्रैक्टिस सेशन की वीडियो शेयर किया है, जो Viral हो रहा है.

Mohammed Shami
मोहम्मद शमी (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 20, 2025, 12:30 PM IST

कोलकाता : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 का पहला प्रैक्टिस रविवार को आयोजित किया गया. भारतीय टीम अभ्यास करने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में 4 बजे पहुंची. अभ्यास सत्र में अर्शदीप सिंह के अलावा हर भारतीय खिलाड़ी मौजूद था.

मोहम्मद शमी ने प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा
इस अभ्यास सत्र की सबसे बड़ी हाइलाइट्स मोहम्मद शमी की गेंदबाजी रही जहां उन्होंने 1 घंटे से ज़्यादा देर तक पसीना बहाया. शमी वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने जा रहे हैं. एंकल की सर्जरी और घुटने में हुई तकलीफ से पार पाने के बाद वह एक बार फिर से मैदान पर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे.

BCCI ने वीडियो किया शेयर
बीसीसीआई ने शमी के इस अभ्यास सत्र का वीडियो शेयर किया है. इसमें दिखाया गया है कि शाम 4:15 बजे शमी की मैदान पर एंट्री होती है. वह गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के गले लगते है. फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हैं. इसके बाद पहले वह छोटे रन अप के नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं. फिर आखिरी में पूरे लंबे रन अप के साथ पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करते हैं. करीब सवा दो घंटे तक कड़ा अभ्यास करने के साथ वह 6:36 पर अपने फैंस को ऑटोग्राफ देकर मैदान से वापस पवेलियन लौट जाते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल
बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी वह भारतीय टीम का हिस्सा हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करना है. वह वनडे विश्व कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड व्हाइट बॉल सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पहले 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए नागपुर (6 फरवरी), कटक (9 फरवरी) और अहमदाबाद (12 फरवरी) की यात्रा करेगी.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details