नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर सामने आई है. भारत के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जो नवंबर 2023 में विश्व कप फाइनल के बाद से बाहर चल रहे है इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से वापसी कर सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से करेंगे वापसी
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और संभावित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी करने की उम्मीद है. भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेलेगा. इसी दिन शमी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
क्रिकबज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हवाले से कहा, 'एनसीए की मेडिकल टीम शमी की बारीकी से निगरानी कर रही है, जिनकी दाहिनी एड़ी की सर्जरी हुई है. एड़ी ठीक हो गई है, लेकिन उनके घुटने में मामूली सूजन है, जिसके कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद के चरणों के लिए विचार नहीं किया गया'.
घरेलू क्रिकेट खेल रहे शमी
बता दें कि, हाल ही में, शमी ने बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ खेलों में भाग लिया है और गुरुवार को बड़ौदा में हरियाणा के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में फिर से खेलने के लिए तैयार हैं.