दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा करेंगे शादी? शमी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी - Mohammed Shami - MOHAMMED SHAMI

Mohammed Shami : भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा संग अपनी शादी की खबरों पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. शमी ने बेबाक अंदाज में इसे लेकर अपना जवाब दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

mohammed shami and sania mirza
मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 20, 2024, 3:50 PM IST

नई दिल्ली : मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा के बीच लिंक-अप की अफवाहें हाल ही में काफी फैली थीं, लेकिन हाल ही में एक पॉडकास्ट पर बातचीत में शमी ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. कई सोशल मीडिया हैंडल पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों शादी करने जा रहे हैं. हालांकि, जब इस बारे में पूछा गया तो शमी ने ऐसे झूठ फैलाने वाले सभी यूजर्स को फटकार लगाई. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सभी को जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए.

यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, 'मैं सभी से सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से काम लेने और ऐसी निराधार खबरें फैलाने से बचने का आग्रह करता हूं'.

शमी ने आगे कहा, 'यह अजीब है और जानबूझकर कुछ बेकार के मजे के लिए किया जाता है. लेकिन क्या किया जा सकता है? अगर मैं अपना फोन खोलूं तो मैं उन मीम्स को देख सकता हूं. लेकिन मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि मुझे लगता है कि मीम्स मजे के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन अगर वे किसी की जिंदगी से जुड़े हैं, तो आपको इस बारे में सोचना चाहिए और फिर ऐसी चीजें शेयर करनी चाहिए. ये लोग असत्यापित पेजों से शेयर करते हैं और कुछ भी और सब कुछ कहकर बच निकलते हैं'.

उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं एक बात कहना चाहूंगा - अगर आपके पास सत्यापित पेज से ये सब कहने की हिम्मत है, तो मैं जवाब दूंगा. सफलता हासिल करने की कोशिश करें, लोगों की मदद करें और खुद को बेहतर बनाएं, तब मुझे विश्वास होगा कि आप एक अच्छे इंसान हैं'.

बता दें कि, शमी पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान लगी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले तेज गेंदबाज को नेट्स में हाथ घुमाते हुए देखा गया था, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सकारात्मक संकेत है. भारत वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज खेल रहा है और इसके बाद वे दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेंगे.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details