दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट के लिए सबसे सस्ता 8400 रूपये का टिकट, जमकर हो रही आलोचना - India vs England Ticket Price

India Tour Of England : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अगले साल टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट प्राइज सुनकर हर कोई हैरान है. इसके टिकट सबसे कम टिकट का मूल्य 8400 रुपये का है. पढ़ें पूरी खबर...

Ind vs ENG
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट का फाइल फोटो (ANI PHOTO)

By IANS

Published : Sep 25, 2024, 2:29 PM IST

लंदन : अगले साल भारत के खिलाफ होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट के पहले तीन दिनों के लिए मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने न्यूनतम 90 यूरो (लगभग 8400 रूपये) का टिकट निर्धारित किया है, जिसकी खासी आलोचना हो रही है. वहीं प्रमुख स्टैंड्स के टिकटों का मूल्य 120 यूरो से 175 यूरो (11,200 रूपये से 16,330 रूपये) है.

आलोचकों का कहना है कि इस साल श्रीलंका के खिलाफ हुए लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भी कुछ प्रमुख स्टैंड्स के 115 यूरो से 140 यूरो (10,730 रूपये से 13065 रूपये) के टिकट मूल्य निर्धारित किए गए थे, जिसके कारण कई स्टैंड्स खाली थे. चौथे दिन का खेल देखने के लिए सिर्फ 9000 टिकट बिके थे, जो कि स्टेडियम की क्षमता के एक-तिहाई से भी कम था.

हालांकि आलोचना के बाद एमसीसी को चाय के बाद के टिकट का दाम 15 यूरो (1400 रूपये) और 5 यूरो (470 रूपये) (अंडर-16 के लिए) करना पड़ा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान ऑली पोप ने कहा था, 'यह टेस्ट मैच का अच्छा दिन था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण था कि स्टेडियम भरा हुआ नहीं था.

एमसीसी के मुख्य कार्यकारी और सचिव जी लेवेंडर ने कहा कि हम चौथे दिन की टिकट मूल्य नीति का पुनर्मूल्यांकन करेंगे. भारत के खिलाफ मैच के चौथे दिन के खेल के लिए 90 यूरो (8400 रूपये) से 150 यूरो (14000 रूपये) के टिकट का प्रावधान होगा. एमसीसी का तर्क है कि इंग्लिश टेस्ट कैलेंडर में ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरी सबसे बड़ी मेहमान टीम है.

इसके कारण टिकट के दाम अधिक रह सकते हैं. लॉर्ड्स में होने वाले डब्लूटीसी फाइनल 2025 के लिए भी टिकट का मूल्य 70 यूरो (6530 रूपये) से 130 यूरो (12130 रूपये) निर्धारित किया गया है. वहीं इंग्लैंड और भारत की महिला टीम के बीच 2025 में होने वाले वनडे मैच का टिकट भी 25 यूरो (2330 रूपये) से 45 यूरो (4200 रूपये) निर्धारित है, जो कि लॉर्ड्स में ही खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल जारी, जानिए कब खेलें जाएंगे सभी टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details