दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs KRR : कोलकाता ने मुंबई को 24 रन से हराया, स्टार्क ने झटके 4 विकेट - IPL 2024 - IPL 2024

कोलकाता बनाम मुंबई
कोलकाता बनाम मुंबई

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 6:10 PM IST

Updated : May 4, 2024, 12:18 AM IST

00:10 May 04

MI vs KRR LIVE UPDATES : कोलकाता ने मुंबई को 24 रन से हराया

कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराकर सीजन की सातवीं जीत दर्ज की. कोलकाता के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3.1 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 169 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 18.5 ओवर में 145 रन ही बना पाई. वेंकटेश अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया उन्होंने 70 रन की शानदार पारी खेली.

22:50 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : मुंबई का स्कोर 15 ओवर में 119 रन, जीत के लिए 30 गेंदों में 51 रन की जरूरत

मुंबई ने 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओर में 119 रन बना लिए हैं. फिलहाल एमआई को जीत के लिए 30 गेंदों में 51 रन की जरूरत है. क्रीज पर मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड खड़े हैं.

22:46 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदो में ठोका अर्धशतक

मुबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली है. उन्होंने 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की है. मुंबई को जीत के लिए 36 गेंदों में 60 रन की जरूरत है.

22:33 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : हार्दिक पांड्या 3 गेदों में 1 रन बनाकर आउट

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या 3 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम को उनसे अच्छे स्कोर की उम्मीद थी लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. उनको आंद्रे रसेल ने मनीष पांडे के हाथो कैच कराया.

22:28 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : नेहाल वढ़ेरा 6 रन बनाकर आउट

मुंबई को एक और बड़ा झटका लगा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज नेहाल वढ़ेरा 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनको सुनील नरेन ने बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा.

22:25 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : मुंबई ने 10 ओवर में बनाए 67 रन, जीत के लिए 103 रनों की जरूरत

मुंबई ने 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में 10 ओवर में 67 रन बना लिए है. टीम को जीत के लिए 103 रनों की जरूरत है फिलहाल नेहाल वढेरा और सूर्याकुमार यादव क्रीज पर खड़े हैं. हालांकि, मुंबई ने अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाए है.

22:17 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : मुंबई को लगा चौथा झटका, तिलक वर्मा लौटे पवेलियन

मुंबई के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा 6 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वरुण चक्रवर्ती ने नारायण के हाथों कैच कराकर उनको पवेलियन भेजा. मुंबई को यह चौथा झटका लगा है. मुंबई ने 9 ओवर में 61 रन बना लिए हैं.

22:03 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : मुंबई ने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर बनाए बनाए 46 रन

कोलकाता के 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में 46 रन बनाए है. इसके साथ ही उन्होंने अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट भी खोए हैं. रोहित शर्मा और नमन धीर 11-11 रन बनाकर आउट हुए वहीं, ईशान किशन ने 7 गेंदों में 13 रन बनाए. एमआई को जीत के लिए 78 गेंदों में 121 रन की जरूरत है.

22:00 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट, नरेन ने लिया विकेट

मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए. स्पिनर सुनील नरेन पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह मनीष पांडे को कैच दे बैठे. यह मुंबई को पावरप्ले में तीसरा झटका लगा है.

21:55 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : वरुण चक्रवर्ती ने नमन धीर को पवेलियन भेजा

मुंबई के बल्लेबाज नमन धीर 11 गेंदों में 11 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए. मुंबई को यह ईशान किशन के बाद दूसरा झटका था.

21:19 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, रोहित और ईशान किशन क्रीज पर

कोलकाता के 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और ईशान किशन उतरे हैं. वहीं कोलकाती की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा वैभव अरोरा ने संभाला है.

21:13 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : कोलकाता की पारी 169 पर सिमटी, मुंबई को जीत के लिए चाहिए 170 रन

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 का स्कोर बनाया है. पावरप्ले में 5 विकेट गिरने के बाद कोलकाता को वेंकटेश अय्यर ने संभाला जिन्होंने 70 रन की पारी खेली. कोलकाता 19.4 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई. मुंबई को जीत के लिए 170 रन की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह और नुवान थुसारा ने 3-3 विकेट झटके.

21:02 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : बुमराह को मिली पहली विकेट, रमनदीप सिंह को भेजा पवेलियन

मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैच की पहली विकेट मिली है. उन्होंने कोलकाता के बल्लेबाज रमनदीप को पवेलियन भेजा जो 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी करने आए हैं. कोलकाता का स्कोर 18 ओवर में 155 रन है.

20:59 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : आंद्रे रसेल रन आउट

कोलकाता के घातक बल्लेबाज आंद्रे रसेल 2 गेंदों में 7 रन बनाकर रनआउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का लगाया.

20:55 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : हार्दिक पांड्या ने मनीष पांडे को भेजा पवेलियन

कोलकाता की तरफ से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे 42 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिया. पांडे ने अपनी पारी में 31 गेंद खेलते हुए 2 छ्क्के और 2 चौके लगाए. यह हार्दिक पांड्या की दूसरी विकेट थी. उन्होंने नरेन को बोल्ड किया था.

20:50 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : वेंकटेश अय्यर ने खेली अर्धशतकीय पारी

कोलकाता के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक बना लिया है. वेंकटेश ने 35 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें 1 छक्का और 5 चौके शामिल थे.

20:42 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : कोलकाता ने 15 ओवर में बनाए 128 रन, वेंकटेश और मनीष पांडे क्रीज पर

कोलकाता ने शुरुआती झटको के बाद शानदार कमबैक किया है. केकेआर ने 15 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बना लिए हैं. फिलहाल वेंकटेश अय्यर 49, और मनीष पांडे 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:24 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने मुंबई को संभाला, स्कोर 11 ओवर में (91/5)

कोलकाता के लगातार शुरुआती झटको के बाद कोलकाता को वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने संभाल लिया है. 11 ओवर का खेल खत्म होने तक केकेआर ने 11 ओवर में 91 रन बना लिए हैं वहीं, मनीष पांडे 16 और श्रेयस अय्यर 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:04 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : रिंकू सिंह 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन, कोलकाता ने 60 रन पर खोए 5 विकेट

कोलकाता को रिंकू सिंह के रूप में बड़ा झटका लगा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वह पीयूष चावला की गेंद पर उन्हें ही कैच दे बैठे. रिंकू से कोलकाता को काफी उम्मीदे थी. कोलकाता ने 7 ओवर में 60 रन बना लिए हैं.

20:01 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : कोलकाता ने पावरप्ले में 57 रन बनाकर खोए 4 विकेट

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 57 रन बना लिए हैं. इस दौरान मुंबई ने कोलकाता के 4 विकेट झटके. कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया इसके अलावा नुवान थुसारा ने 3 विकेट झटके. फिल साल्ट ने 5, नरेन ने 8, श्रेयल अय्यर 6, वेंकटेश अय्यर 13 रन बनाकर आउट हुए.

19:56 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : कप्तान पांड्या ने नरेन को मारा बोल्ड, कोलकाता को पावरप्ले में लगे 4 झटके

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर नरेन को बोल्ड कर दिया. इससे पहले सुनील नरेन ने उनकी पहली गेंद पर छक्का लगाया था. नरेन 8 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह बल्लेबाजी कर रहे हैं.

19:48 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : कोलकाता के कप्तान अय्यर 6 रन बनाकर आउट, थुसारा ने झटके 3 विकेट

कोलकाता नाइटराइडर्स को बेहद खराब शुरुआत मिली है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर 6 रन के स्कोर पर टिम डेविड को कैच दे बैठे. कोलतकात ने 4 ओवर में 37 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए हैं. फिलहाल सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर खड़े हैं.

19:43 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : रघुवंशी 13 रन रन बनाकर आउट, कोलकात का स्कोर 3 ओवर में (28/3)

कोलकाता नाइटराइडर्स को रघुवंशी के रूप में दूसरा झटका लगा है. वह नुवान थुसारा की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे. उन्होंने 6 गेंदों में 13 रन बनाए. कोलकाता ने 2.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं.

19:34 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : फिल साल्ट 5 रन बनाकर आउट, कोलकाता का स्कोर 1 ओवर में (14/0)

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट 3 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नुवान थुसारा की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह कैच आउट हुए. उसके बाद रघुवंशी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं

19:29 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता बनाम मुंबई के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. कोलकाता की तरफ से फिल साल्ट और सुनील नरेन बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. वहीं गेंदबाजी का जिम्मा नुवान थुसारा ने संभाला है.

19:06 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : कोलकाता की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

इंपैक्ट प्लेयर- चेतन सकारिया, अनुकूल रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, केएस भरत, मनीष पांडे

19:05 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : रोहित शर्मा प्लेइंग-11 से बाहर

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा

इंपैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड।

18:58 May 03

MI vs KRR LIVE UPDATES : मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, कोलकाता की पहले बल्लेबाजी

कोलकाता बनाम मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.

17:41 May 03

MI vs KRR IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

मुंबई :मुंबई बनाम कोलकाता के बीच आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है. कोलकाता ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है वहीं मुंबई इंडियंस ने फैंक को काफी निराश किया है. एमआई की अब प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें न के बराबर है क्योंकि टीम 10 में से अब तक सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत पाई है वहीं कोलकाता ने अब तक 9 मैचों में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

अब देखना यह है कि आज वानेखेडे में खेले जाने वाले इस मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल की है लेकिन, कोलकाता पर मुंबई इंडियंस हमेशा भारी रही है दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें मुंबई ने 23 और कोलकाता ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

Last Updated : May 4, 2024, 12:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details