दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मयंक अग्रवाल हुए स्वस्थ, तमिलनाडु के खिलाफ रणजी मैच में करेंगे कर्नाटक की कप्तानी

विमान में यात्रा करते समय संदिग्ध पेय पीने से बीमार हुए सलामी बल्लेबाज मयंक अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. वो शुक्रवार से तमिलनाडु के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी मैच में एक बार फिर से कर्नाटक की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.

Mayank Agarwal
मयंक अग्रवाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 8:13 PM IST

बेंगलुरू : विमान में संदिग्ध पेय पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए अनुभवी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और शुक्रवार से चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में कर्नाटक की अगुआई करेंगे.

अग्रवाल ने पिछले महीने त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले के बाद सूरत रवाना होने के दौरान विमान में तरल पदार्थ पी लिया था जिसके बाद इस 32 वर्षीय बल्लेबाज को मुंह और गले में जलन के बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अग्रवाल ने कथित धोखेबाजी का आरोप लगाकर एफआईआर भी दर्ज कराई थी. वह खराब स्वास्थ्य के कारण रेलवे के खिलाफ कर्नाटक के पिछले मैच में नहीं खेल पाए. यहां चिकित्सा निरीक्षण बाद उनकी टीम में वापसी का रास्ता साफ हुआ.

अग्रवाल की गैरमौजूदगी में रेलवे के खिलाफ निकिन जोस ने कर्नाटक की अगुआई की और पूर्व चैंपियन टीम ने अनुभवी मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक की मदद से सूरत में एक विकेट से जीत दर्ज की.

अभी तमिलनाडु ग्रुप सी में 21 अंक लेकर शीर्ष पर चल रहा है. कर्नाटक के भी इतने ही अंक हैं लेकिन तमिलनाडु बेहतर नेट रन रेट के कारण उससे आगे है. अग्रवाल की वापसी से कर्नाटक को मजबूती मिलेगी. उन्होंने अब तक चार मैच में दो शतक और एक अर्धशतक से 44 की औसत के साथ 310 रन बनाए हैं.

फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तीन मैच में दो शतक से 92.25 की औसत के साथ 369 रन बनाए हैं. वह भारत ए टीम का हिस्सा होने के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे.

कर्नाटक की टीम इस प्रकार है: मयंक अग्रवाल (कप्तान), निकिन जोस, देवदत्त पडिक्कल, समर्थ आर, मनीष पांडे, शरत श्रीनिवास, अनीश केवी, विशाक विजयकुमार, वासुकी कौशिक, शशिकुमार के, सुजय सातेरी, विदवथ कावेरप्पा, वेंकटेश एम, किशन एस बेदारे, रोहित कुमार एसी और हार्दिक राज.

कोच: पीवी शशिकांत.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details