दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मयंक अग्रवाल अब खतरे से बाहर, डॉक्टर्स ने 48 घंटों के लिए दी खास हिदायत

मयंक अग्रवाल को अगरतला से सूरत की उड़ान भरने के दौरान स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल (आईसीयू) में भर्ती कराया गया. अब क्रिकेट खतरे से बाहर है और इस पूरे मामले के लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.

Mayank Agarwal
मयंक अग्रवाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 5:10 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की तबियत बीती रात अचानक खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर ने उनका इलाज करते हुए उन्हें 48 घंटों के लिए चुप रहने की हिदायत दी है. बता दें कि मयंक जब अगरतला से सूरत के लिए उड़ान भर रहे थे. उस वक्त उनकी तबियत खराब हो गई थी. इसके बाद त्रिपुरा की राजधानी के एक स्थानीय अस्पताल उनको भर्ती कराया गया था. उन्होंने यात्रा के दौरान कथित तौर पर जहरीला पदार्थ पी लिया था. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करने की नौबत आ गई थी.

मंयक ने पोस्ट कर दी स्वस्थ होने की जानकारी
मंयक अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर कर अपनी स्वस्थ की जानकीर दी है. मंयक ने पोस्ट कर लिखा,' मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. वापसी के लिए कमर कस रहा हूं. आपकी प्रार्थनाओं, प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद.

मंयक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्हें जहरीला पदार्थ पीने के चलते गले में सूजन, मुंह में छाले, पेट और गले में जलन की शिकायत हुई थी. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो इंडिगो एयरलाइंस में उस समय सफर कर रहे थे.

एसपी पश्चिम त्रिपुरा किरण कुमार ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, 'मयंक अग्रवाल एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं. अब उनकी हालत स्थिर है और उनकी हालत सामान्य है. लेकिन उनके प्रबंधक ने मामले की जांच के लिए एनसीसीपीएस (न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन) के तहत एक विशेष शिकायत दर्ज कराई है'.

रिपोर्ट्स की मानें तो अग्रवाल ने बोतल से पानी पीया और इसके तुरंत बाद उन्होंने जलन की शिकायत की. इसके बाद टीम मैनेजर रमेश को मयंक के साथ विमान से उतर गए. इस पूरी घटना के बाद इंडिगो ने एक आधिकारिक बयान जारी किया और कहा कि मेडिकल इमरजेंसी के कारणों फ्लाइट को उड़ान भरने में देरी हुई. इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 5177 विमान मंयक की हालत के बाद दोबारा लौट गई और उन्हें हॉस्पिटल के लिए रेफर कर फिर से उड़ान भरी गई.

मंयक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अब तक 4 मैचों में 44.28 की औसत से 460 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं. कर्नाटक की टीम इस रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप के ग्रुप सी में 4 मैचों में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

ये खबर भी पढ़ें :विराट कोहली को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात
Last Updated : Jan 31, 2024, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details