नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की तबियत बीती रात अचानक खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर ने उनका इलाज करते हुए उन्हें 48 घंटों के लिए चुप रहने की हिदायत दी है. बता दें कि मयंक जब अगरतला से सूरत के लिए उड़ान भर रहे थे. उस वक्त उनकी तबियत खराब हो गई थी. इसके बाद त्रिपुरा की राजधानी के एक स्थानीय अस्पताल उनको भर्ती कराया गया था. उन्होंने यात्रा के दौरान कथित तौर पर जहरीला पदार्थ पी लिया था. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करने की नौबत आ गई थी.
मंयक ने पोस्ट कर दी स्वस्थ होने की जानकारी
मंयक अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर कर अपनी स्वस्थ की जानकीर दी है. मंयक ने पोस्ट कर लिखा,' मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. वापसी के लिए कमर कस रहा हूं. आपकी प्रार्थनाओं, प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद.
मंयक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्हें जहरीला पदार्थ पीने के चलते गले में सूजन, मुंह में छाले, पेट और गले में जलन की शिकायत हुई थी. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो इंडिगो एयरलाइंस में उस समय सफर कर रहे थे.