इकाना (लखनऊ): आईपीएल 2024 के 34वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है. ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. एलएसजी अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाते हुए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. जबकि सीएसके इस मैच में जीत हासिल कर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. तो आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट के बारे में जानते हैं.
दोनों टीमों का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन
इस सीजन में अब तक लखनऊ ने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उनसे 3 मैच में जीत और 3 मैचों में हार मिली है. इस समय एलएसजी की टीम 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. जबकि सीएसके ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 4 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय सीएसके की टीम 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है.
LSG vs CSK हेड टू हेड
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके की टीम ने 1 मैच में जीत हासिल की है. जबकि एलएसजी को भी 1 मैच में जीत हासिल हुई है. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर कांटे की होने वाली है. आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों बराबरी पर हैं.
पिच रिपोर्ट
इकाना की पिच धीमी मानी जाती है. ऐसे में गेंदबाजों को यहां काफी ज्यादा मदद मिलती है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज अपनी गेंदों में से विकेट चटकाते हुए नजर आते हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाज भी स्लोअर वन गेंद डालकर कीफायती साबित हो सकते हैं. पिच पर बल्लेबाजों के लिए मदद कम है लेकिन पिछले कुछ मैचों में देखने को मिला है कि यहां बल्लेबाज सेट होने के बाद खूब रन बनाते हुए नजर आते हैं.